गरियाबंद. गांधी मैदान में विशाल महिला सशक्तिकरण सम्मेलन 2021 का आयोजन रविवार को किया गया. सशक्तिकरण के साथ समृद्धि व सुरक्षा के लिए सशक्त मंच मिले तो जिलेभर से 20 हजार से भी ज्यादा महिलाओं ने गुलाबी रंग के वस्त्र में पहुंचकर एकजुटता की झलक दिखाई. इन्हीं महिलाओं की पुरानी साड़ी से बनाया आकर्षक पंडाल गया था.

यह पहला मौका था जहां नारी शक्ति का विहंगम नजारा देखने को मिला. पद्मश्री फूलबासन बाई और सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ओस आयोजन की तैयारी एक माह पहले की जा रही थी. आयोजन में शामिल महिलाओं की भीड़ ने कार्यक्रम की सफलता का भी आंकलन कर दिया. पर आयोजन के एक घंटे पहले राज्यपाल अनुसुइया उइके की उपस्थिति अपरिहार्य कारणों से रद्द होने पर आयोजक व उपस्थित महिलाओं में मायूसी छा गई थी, लेकिन इस आयोजन की नेतृत्व कर रहे प्रसिद्ध लोक कलाकार रजनी रजक, सीमा कौशिक व मोना सेन के उत्प्रेरक उद्बोधन व गीत की प्रस्तुति ने पूरा माहौल खुशनुमा कर दिया था.

राउत नाचा व अन्य लोक विधाओं की प्रस्तुति का भी मौजूद दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया. पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच हो रहे इस महासम्मेलन में पुरूषों का प्रवेश वर्जित था. आयोजन में फुलबासन बाई, एसपी पारुल माथुर के अल्वा सर्व महिला समाज के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम, जीप सदस्य धनमती यादव, मधुबाला रात्रे भी प्रमूख रूप से रहीं. मंचस्थ अतिथितियों के हाथों विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 से भी ज्यादा महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.