प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। वन विकास निगम के जंगलों में दुर्लभ पक्षियों का बन्दूक से शिकार करने वाले तीन ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी संरक्षित वन-1422 में रविवार को इनडियन ग्रे हार्नबिल, इंडियन रोलर, पैराकीट (हरिल तोता), स्पाटिड डोव, कामन मैना और गिलहरियों का शिकार कर रहे थे.
तीनों अपराधियों के पास से बाइक, छर्रा बंदूक, थैला एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है. वन विकास निगम के अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुनिल कुमार धुर्वे ग्राम-छिरहा पंडरिया व घनश्याम सिंह परस्ते ग्राम-पिपरहा निवासी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही बुधराम धुर्वे ग्राम-छिरहा पोस्ट- मुनमुना को पकड़ा गया.
इसे भी पढ़े- ऑनलाइन गेम के चलते नाबालिग की हत्या, आरोपी दोस्त गिरफ्तार
न्यायालय के समक्ष वैधानिक कार्यवाही के लिए वन विकास निगम की टीम द्वारा विभागीय प्रक्रिया की जा रही है. मृतक पक्षियों और गिलहरियों का पोस्टमार्टम डा.सोनम मिश्रा, वन्य प्राणी पशु चिकित्सक, भोरमदेव वन्य प्राणी अभयारण तथा स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़े- VIDEO : इशान किशन बोले- फिफ्टी होने पर बल्ला नहीं उठाता, कोहली का आदेश
जिला कबीरधाम में कवर्धा मंडल, वन विकास निगम की टीम द्वारा की त्वरित कार्यवाही के चलते अपराधियों को पकड़ा जा सका. वन्यजीव अपराध के इस पूरे केस को निराकरण करने में प्रबंधक संचालक पीसी पांडे तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक पीवी नरसिंगराव का सतत मार्गदर्शन रहा.
होली में शिकारी हो जाते हैं सक्रिय
होली के आसपास कबीरधाम जिले में वन क्षेत्रों में अवैध शिकार, वन अग्नि, अतिक्रमण, अवैध परिवहन तथा अवैध कटाई के प्रकरण बढ़ जाते हैं. इन पर नियंत्रण करने के लिए वन अमला की सतत क्षेत्रीय गस्त बढ़ाई गई है.
15 फरवरी से 15 जून के बीच में अग्नि पर नियंत्रण तथा बचाव के लिए प्रत्येक बीट में स्थानीय व्यक्ति का सहयोग लेते हुए उन्हें काम पर अग्नि की रक्षक के तौर पर रखा गया है.