सत्यपाल राजपूत, रायपुर. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि विश्वविद्यालयों में 16वां स्थान प्राप्त किया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के कृषि शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए जारी कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग सूची जारी हुई है. इसमें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर 16वें स्थान पर है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा यह रैंकिंग कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्याें के मूल्यांकन के आधार पर जारी की जाती है. पहले रैंकिंग सूची में पिछले वर्ष इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय 23वें स्थान पर था. रैंकिंग के मामले में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने देश के कई नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के कृषि शिक्षा डिविजन द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए देश के कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग सूची हाल ही में जारी की गई है. ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में देश भर में 72 कृषि विश्वविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. 20 जनवरी 1987 को स्थापित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने अल्पकाल में ही देश के अनेकों पुराने एवं स्थापित कृषि विश्वविद्यालयों की तुलना में सूची में अच्छा रैंक प्राप्त किया है. पिछले कुछ वर्षो में कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए विश्वविद्यालय को यह रैंक प्राप्त हुआ है. वर्ष 2003 में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत केवल चार कृषि महाविद्यालय संचालित थे जिनमें कुल 300 सीट थी. आज इसके अंतर्गत 48 शासकीय एवं निजी महाविद्यालय संचालित हैं, जिनमें लगभग 2600 सीटें उपलब्ध है. इनमें 31 कृषि महाविद्यालय, 11 उद्यानिकी महाविद्यालय, 4 कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, एक फूड टेक्नोलाॅजी एवं एक वानिकी महाविद्यालय शामिल हैं. वर्ष 2003 में स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. की लगभग 100 सीट्स ही उपलब्ध थी जिसे बढ़ाकर लगभग 625 कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. के छात्रों को देश के अग्रणी संस्थानों में शोध की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 58 राष्ट्रीय शोध संस्थानों से एम.ओ.यू. किया गया है. इन संस्थानों में शोध करने वाले स्नातकोत्तर छात्रों को 5 हजार रू. मासिक एवं पीएच.डी. के छात्रों को 10 हजार रू. मासिक छात्रवृत्ति दी जाती है. इस प्रकार की सुविधा एवं छात्रवृत्ति देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है. इस वर्ष राज्य के 258 छात्रों ने नेशनल इलीजीबीलीटी टेस्ट ‘‘आई.सी.ए.आर. नेट’’ की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में भी इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की गई हैं. विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न फसलों की लगभग 156 किस्में विकसित की गई हैं. फसलों में लगने वाले कीड़े बीमारियों के पहचान एवं उसके नियंत्रण आनलाइन जानने के लिए क्राप डाॅक्टर, वेजेटेबल डाॅक्टर, दलहन एवं तिलहन डाक्टर मोबाईल एप भी जारी किए गए हैं. यह एप इंटरनेट कनेक्शन के बगैर भी कार्य करते है. इसके साथ ही किसानों के लिए विभिन्न कृषि आदानों के क्रय और फसलों के उचित मूल्य पर विक्रय हेतु ई-हाट एप भी विकसित किया गया है. विश्वविद्यालय में कृषि मंत्रालय द्वारा 95 अनुसंधान परियोजनायें संचालित हैं जिसमें से 12 को विगत वर्षो में देश की सर्वश्रेष्ठ परियोजना का पुरस्कार दिया गया है. भारत सरकार के इनफारमेशन टेक्नालाजी व इलेक्ट्रानिक्स मंत्रालय द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ ई-गर्वनेन्स माॅडल का पुरस्कार प्रदान किया गया है. इसके अलावा भी विश्वविद्यालय को कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.

कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ ही विश्वविद्यालय ने कृषि विस्तार के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है. विश्वविद्यालय के अन्तर्गत 28 कृषि विज्ञान केन्द्र संचालित हैं जो नवीनतम कृषि अनुसंधानों को किसानों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. इन कृषि विज्ञान केन्द्रों के तकनीकी मार्गदर्शन में हजारों किसान उन्नत कृषि कर रहे हैं एवं अपनी आय बढ़ाने में सफल हुए हैं. इस वर्ष कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया को मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केन्द्र के रूप में सम्मानित किया गया है. पूर्व में बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर और कवर्धा कृषि विज्ञान केन्द्रों को देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केन्द्र के रूप में सम्मानित किया जा चुका है. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.एस. सेंगर ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों एवं समस्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि विश्वविद्यालय आने वाले वर्षाें में देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में पहचाना जाएगा.