सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ ने कोरोना को लेकर इतना कुछ भोगा है, लेकिन अब लगता है उन मातमों को भूलता जा रहा है. लोगों में एक अजीब सी झटपटाहट देखने को मिल रही है. कोरोना के नियम कायदों को रौंदने की होड़ लगी है. सिस्टम को लोग और जिम्मेदार ठेंगा दिखाने में मशगूल हैं. इतनी मनाहियों के बाद भी लोगों में कोरोना को लेकर रत्ती भर डर नहीं है. इनसे ज्यादा तो रायपुर के होटल और मैरिज हॉल संचालकों में बंदिशों को रौंदने की आग लगी हुई है. व्यापार के चक्कर में कोरोना को भूल बैठे हैं. लगता है सिस्टम से सांठगांठ कर बैठे हैं. 

मैरिज हॉल में नियमों की उड़ रही धज्जियां

दरअसल, राजधानी रायपुर के होटल और मैरिज हॉल संचालकों में पैसे कमाने की इतनी जल्दबाजी है कि कोरोना को भूल गए हैं. होटल और मैरिज हॉल में 50 लोगों की अनुमति है, लेकिन दौलत बनाने की जुगत तो देखिए कार्यक्रमों में सैकड़ों लोगों को एंट्री दे रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि इन सब बातों को जिला प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है.

रायपुर में हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि राजधानी में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. शादी ब्याहों में लोग सैकड़ों की तादाद में शामिल हो रहे हैं. इससे कोरोना भी तेजी से फैल रहा है. जानकारी के मुताबिक पहले दूल्हा-दुल्हन के मां-बाप कोरोना पॉज़िटिव हुए. इसके बाद देखते-ही देखते शादी समारोह में शामिल हुए 12 लोगों की कोरोना पॉज़िटिव आ गई.

मिली जानकारी के मुताबिक 10 तारीख तक संख्या बढ़कर 20 हो गई. दूल्हा-दुल्हन के मां-बाप, बुआ, मौसी पड़ोसी औक मित्र कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. कोरोना ट्रेसिंग से संक्रमित लोगों को चिन्हित किया गया. DD नगर के मिश्रा परिवार ने होटल में दो जुलाई को शादी समारोह आयोजित किया था. पिछले दस दिन में सिर्फ़ रायपुर में 190 मरीज़ मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अगर आप DD नगर में आयोजित मिश्रा परिवार के शादी में शामिल हुए हैं, तो पहले आप अपना कोरोना टेस्ट कराएं. यह शादी स्वास्थ्य विभाग की नींद हराम कर दी है. लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जो मरीज़ मिल रहे हैं ये कहीं तीसरी लहर का संकेत तो नहीं ?

जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक ही दिन में 41 केस मिले थे. इससे नियमों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे. इस मामले को लेकर कहा कि शादी के लिए जो प्रशासन की ओर से शर्तों के अधीन छूट दी गई है. जो संख्या निर्धारित की गई है उसका पालन शक्ति से करें. अन्यथा लापरवाही का भुगतान हम सब को भुगतना पड़ेगा. फ़िलहाल ट्रेसिंग किया जा रहा है.

दो पॉज़िटिव पर कंटेंटमेन जोन
अब राजधानी रायपुर में एक ही जगह पर दो पॉज़िटिव केस मिलने पर कंटेंट मैं ज़ोन बनाया जाए और जो शादी समारोह से मिले 25 ऐसी जगहों को चिन्हित कर कंटेंट में ज़ोन बनाने के लिए जिला प्रशासन को भेजा गया है.

देखिए वीडियो-

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक