रायपुर. गृह विभाग की ओर से शनिवार को कई आईपीएस को पदोन्नत करने का आदेश जारी किया था. इसी कड़ी में 5 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी ने पदोन्नत करने की प्रक्रिया पूरी की. जारी आदेश के मुताबिक 2003 बैच के आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी, एक आईपीएस को एसएसपी से डीआईजी और 2007 और 2008 बैच के दो आईपीएस को एसपी से एसएसपी पदोन्नत किया गया है.
गृह विभाग ने जिन पुलिस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी पदोन्नत किया है, उनमें बस्तर रेंज प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, बिलासपुर रेंज प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, दुर्ग रेंज प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल, उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर एससी द्विवेदी, और उप पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, रायपुर आरपी साय शामिल हैं.
इनके अलावा 2007 बैच के आईपीएस अधिकारियों को एसएसपी से डीआईजी पदोन्नत किया गया है. इनमें बस्तर एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा, बिलासपुर एसएसपी दीपक कुमार झा, सेनानी, 19वीं बाहिनी, छसबल, जगदलपुर डीके गर्ग और कांकेर प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव सोमावार शामिल हैं.
इसके साथ ही आवंटन वर्ष से 13 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 2008 बैच के आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के साथ पे-मेट्रिक्स में बदलाव किया गया है. इनमें गरियाबंद एसपी पारूल माथुर, रायपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, एआईजी पुलिस मुख्यालय, रायपुर मिलना कुर्रे, बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप, सेनानी, 2री वाहनी, छसबल, सकरी बिलासपुर केएल ध्रुव शामिल हैं.
आज शामिल हुए अधिकारियों में एससी द्विवेदी, ओपी पाल, दीपक झा, पारूल माथुर और प्रशांत अग्रवाल शामिल थे.