रायपुर। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण पिछले एक साल से सभी अध्ययन संस्थान बंद हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. घर से पढ़ाई कर रहे 12 वीं के विद्यार्थी अपनी तैयारी का सही मूल्यांकन और अपने शैक्षणिक स्तर को परख नहीं पा रहे हैं. इसी बात के मद्देनजर ISBM विश्वविद्यालय ने कक्षा 12वीं के साइंस और आर्ट के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन टेस्ट पेपर तैयार किए हैं. साथ ही उन प्रश्नों के सही उत्तर भी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं.

ISBM विश्वविद्यालय ने की पहल

विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि विद्यार्थी घर बैठे बिना किसी फीस के मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट isbmuniversity.edu.in में जाकर यह टेस्ट देकर ऑनलाइन रिजल्ट भी प्राप्त कर सकते हैं. इस माॅक परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई का स्वमूल्यांकन करें. ISBM ने इस टेस्ट पेपर में महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह तैयार किया है, जो विद्यार्थियों को विषयानुरूप तैयारी का अवसर प्रदान करता है.

ऑनलाइन माॅक टेस्ट की व्यवस्था

विद्यार्थी इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से अन्य विद्यार्थियों के साथ अपनी पढ़ाई का तुलनात्मक स्तर जान सकते हैं. 12वीं के बाद छात्र उच्च शिक्षा के लिए अनेकों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, जिनमें प्रमुख है PPT, PIT, PPHT और नीट इत्यादि इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए टेस्ट पेपर उपयोगी साबित हो सकते हैं. इसके जरिए विद्यार्थी अभ्यास करते हुए अपने कैरियर को सही दिशा दे सकते हैं.

टेस्ट देने के लिए करें क्लिक

विवि की यह पहल विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी. इस वैश्विक माहामारी के दौर में विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा का उचित मूल्यांकन भी आवश्यक है, जो इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से संभव हो सकता है. जिस तरह से वास्तविक परीक्षा में समयावधि होती है, उसी तरह इस ऑनलाइन टेस्ट को भी निश्चित समय सीमा में ही देना होगा. इसका पैटर्न किसी भी ख्यातिमान प्रवेश परीक्षा के स्तर का ही रखा गया है. इच्छुक विद्यार्थी समय-समय पर इस टेस्ट में सम्मिलित होकर अपना स्व मूल्यांकन कर सकते हैं.

गौरतलब है कि ISBM पिछले चार साल से सुदूर वनांचल में उच्च शिक्षा प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है. चांसलर डा.विनय अग्रवाल की प्रारंभ से यही सोच है कि यह विश्वविद्यालय निरंतर छात्रों के हित में कार्यरत रहे.  छात्र-कल्याण में सदैव अग्रणी भूमिका निभाएं. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को निःशुल्क कैरियर गाइडेंस भी यहां के प्राध्यापकों द्वारा दिया जाता है. साथ ही मेघावी छात्रों को शत प्रतिशत स्काॅलरशिप प्रदान कर उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- 5 हजार पेड़ों की हत्या का मामला: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल, शिवसेना ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक