रायपुर. जैन समाज के सहयोग से 10 दिनों अल्प समय में एयरपोर्ट के समीप जैनम मानस भवन के नए विंग में शुरू होने जा रहा है. इस सेंटर में बहुत ही सुविधाएं मुहैया कराई है. इस अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे.
आमजनों के लिए निशुल्क रूप से जैनम कोविड हॉस्पिटल में जैन समाज के सेवा भावी उत्साही लोगों ने दिन रात महेनत कर इसको अंजाम दिया है.
सकल जैन समाज के महेंद्र धाड़ीवाल एव अनिल पारख ने बताया कि इस हॉस्पिटल में वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके लिए करोना संक्रमित व्यक्ति के लिए उपचार में बहुत आवश्यक महसूस की जा रही. इसको ध्यान रखकर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित की है.
वेंटीलेटर और ऑक्सीजन बेड मौजूद…
इस हॉस्पिटल में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड, जनरल वार्ड, नान एसी शेयर्ड बेड, एसी शेयर्ड बेड, पैथोलॉजी लेब, एम्बुलेंस, भोजन, दवाइयां, अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम 24 घण्टे सेवाएं देगी. इस कार्य के लिए पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूणत की महती भूमिका रही है. साथ ही मनोज कोठारी की सेवाएं भी अनुकरणीय है.
जैनम कोविड हॉस्पिटल को तैयार करने में पंकज चोपड़ा, डॉ जसवंत जैन, अभय भन्साली ने अपने अपने मोर्चे पर खड़े रह कर 100 बिस्तरों वाले इस जैनम कोविड हॉस्पिटल को अंजाम देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
समिति के अध्यक्ष महेंद्र धाड़ीवाल ने बताया कि जैनम कोविड हॉस्पिटल का विधिवत शुभारंभ 4 मई को परम पूज्य जैनाचार्य पद्मभूषण विजय रत्न सूरीश्वर जी मा. सा. के मंगल वचनों से एव प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विधायक गण बृजमोहन अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर वर्चुअल ZOOM के माध्यम से शुभारंभ अवसर पर जुड़ेंगे .
जैनम कोविड हॉस्पिटल में माइल्ड एव मॉडरेट मरीज जिनका 85 से ऊपर- 94 तक के ऑक्सीजन लेवल वालों पंजीयन किया जाएगा. पंजीयन हेतु कोविड पॉजिटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट, सीटी रिपोर्ट, नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बुखार, ऑक्सीजन लेवल, शुगर, हार्ट, थायराइड, अन्य असाध्य रोगों की रिपोर्ट एंव पुरानी मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी देना अनिवार्य होगा.
जैनम कोविड हॉस्पिटल में एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. जैन समाज की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपनी अपनी सेवाओ से इस कार्य को मूर्त रूप में साकार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी .
इतने कम समय में वो भी लॉकडाउन के समय इस कार्य को अंजाम देने में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ शासन, जिलाधीश, स्वस्थ विभाग, नगर पालिक निगम का भरपूर सहयोग मिला है साथ ही साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने भी जैनम कोविड हॉस्पिटल के कार्यों में आपनी महती भूमिका निभाई है.