कोंडागांव. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ पूरे देश और प्रदेश भर में जन जागरण पदयात्रा लगातात चल रहा है. सोमवार को कोंडागांव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के अगुवाई में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. पदयात्रा में 20 हजार लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.
सुबह से जन जागरण पदयात्रा प्रारंभ की गई. पदयात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री कावासी लखमा, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी सहित सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई अन्य मोर्चा प्रकोष्ठओ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित बीस हजार से अधिक का जनसैलाब उमड़ा है.
कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में आमजन पदयात्रा में शिरकत कर रहे हैं. कोंडागांव की आम जनता का कहना है कि मोदी सरकार की कमरतोड़ महंगाई के कारण सामान्य जीवन जीना कठिन हो गया है. महिलाओं में मोदी सरकार के महंगाई के खिलाफ विशेष तौर पर आक्रोश देखा जा रहा है.