अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले के कियोस्क बैंक कर्मचारी से सामूहिक मारपीट (gang thrashing) का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बैंक कर्मचारी (bank employee) को बंधक बनाकर लात-घूंसों और डंडे से मरते दम तक पीटा है. पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है. सिर में अंदरुनी चोट लगने के कारण युवक अब तब बेहोशी की हालत में है. यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र के कडरुजबला गांव का है.
पीड़ित के साथी ने बताया कि आरोपियों ने पहले युवक को बंधक बनाया और फिर उसे रस्सी से बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की. युवक को इस कदर मारा कि वह बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में घर के बाहर ही छोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पंहुचे और बेहोशी की हालत में उसे बगीचा अस्पताल लेकर आए. जहां से उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किये जाने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित नीरज जायसवाल पिता स्वर्गीय राजकुमार जायसवाल बुधवार को अपने साथी सूरज के साथ कडरूजबला निवासी रजिना कुजूर के घर गया था. नीरज ने गलती से निकासी के जगह पैसा जमा कर दिया था, उस पैसे को वह लेने गया हुआ था.
ये है पूरा मामला
ये मामला 30 अप्रैल का है. रजिना कुजूर अपने खाते से पैसे निकालने के लिए बगीचा के लोटा स्थित कियोस्क शाखा में आई हुई थी. जहां त्रुटिवश कियोस्क कर्मचारी नीरज जायसवाल के द्वारा आहरण के स्थान पर रजिना के खाता में पांच हजार रूपये नगद जमा हो गया और काउंटर से भी नीरज जयसवाल ने रजिना को पांच हजार का आहरण भुगतान नगद कर दिया. जब कियोस्क के हिसाब में दस हजार का अंतर आया तो यह बात नीरज को पता चली. जिसके समायोजन के लिए नीरज जयसवाल अपने साथी सूरज के साथ कडरुजबला गांव गया था.
जहां रजिना घर में नहीं थी तो नीरज जायसवाल ने उनके घरवालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वो घर पर नहीं है, कहीं शादी में गई हुई है. जिसके बाद उनके घरवालों ने रजिना से मिलने का कारण पूछा तो लेनदेन के बारे में उन्हें बताते हुए वे दस्तावेज दिखाने लगे इतने में घर वाले आक्रोश में आ गये. जिसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई.
दोस्त ने बताई वारदात की दास्तां
सूरज ने शिकायत में बताया है कि इस दौरान रजिना का जीजा कार्तिक, विजय और अन्य गांव के लोग गाली-गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर मारपीट किये. कार्तिक ने लात घूसों से नीरज की पिटाई की और डंडा से सिर में वार भी किया. इस बीच विजय और अन्य लोगों ने भी लात घुसा से नीरज जायसवाल के साथ मारपीट की. सूरज ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसे भी मारने के लिए दौड़ने लगे तो वह दूर जाकर छिप गया.
जिसके बाद उसने नीरज की मां मंजू जायसवाल और चाचा गोपाल जायसवाल को फोन करके घटना की पूरी बात बताई. तब नीरज के चाचा प्रहलाद को लेकर सभी कडरूजबला गए और दोनों को बगीचा लेकर पंहुचे. नीरज के सिर में गहरी चोट आई है. फिलहाल नीरज की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाने की तैयारी चल रही है.
वहीं मामले में बगीचा पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है. जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें