रायपुर. मंत्री अमरजीत भगत के बेटे के खिलाफ शिकायत करने वाला जश्पुर निवासी दिनेश कोरवा अब तक लापता था. लेकिन कल ये खबर प्रमुखता से लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित की थी. जिसके चंद घंटों बाद ही उक्त युवक सामने आ गया.

इसके बाद उसका एक वीडियो भी जारी किया गया है. जिसमें वे बता रहा है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि में किन्ही कारणों से घर से बाहर गया था. इसने वीडियो में आरोप लगाया है कि प्रबल प्रताप सिंह, गणेश राम भगत और कृष्णा राय जैसे भाजपा नेता इस मामले में राजनीति कर रहे हैं.  जरूर पढ़े ये खबरः Breaking News: मंत्री अमरजीत के बेटे की शिकायत करने वाला कोरवा दिनेश गायब

लेकिन आश्चर्यजनक बात ये है कि उस वीडियो में जिस व्यक्ति के साथ वह रहना बता रहा है व एक जमीन दलाल है. उक्त युवक के परिजनों पुलिस ने बेटे के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी. बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने भी कल प्रकाशित अपनी खबर में ये बताया गया था उक्त युवक दिनेश कोरवा को अंतिम बार जमीन का सौदा कराने वाले दलाल के साथ देखा गया था. ये खबर कल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट में भी शेयर की थी.

ये है युवक का वीडियो

आरोप, बयान रटवाया गया है

बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह ने इस वीडियो के सामने आने के बाद एक प्रेस रिलीज जारी की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पत्रकारों को दिनेश द्वारा दिए बयान में वो कह रहा है कि वो काम खोजने रायपुर गया पर वहां दो महीने काम ढूंढने पर काम नहीं मिला, तो वह अपने दोस्त रामप्रसाद उर्फ रमपतिया यादव के पास रहने लगा जो विवादित जमीन का दलाल भी था. दिनेश का रायपुर जाना और रमपतिया यादव का साथ होना अपने आप में प्रमाण है कि दाल में काला है. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ,गणेश राम का और कृष्णा राय का नाम उसके द्वारा लिया जाना और इसे राजनीति से जोड़कर बताते हुए हकलाना साफ दिखा रहा है कि यह बयान मुश्किल से उसे रटाया गया है.