भारत की चर्चित कथाकारों में से एक हैं जया किशोरी. ये अपनी कथाओं के लिए तो लोकप्रिय है हीं साथ ही ये मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी जानी जाती हैं. इनकी आवाज बेहद मधुर है जिसके चलते उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है. इनके भजनों को करोड़ों लोग रोजाना सुनते हैं. जया किशोरी भगवान कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं. जया ने कृष्ण जी की भक्ति में लीन होकर कई भक्ति गीत भी गाएं हैं
तो आप भी अपनी सुबह की शुरूआत जया किशोरी के गाए इस प्यारे भजन से करें
https://youtu.be/nik9buiM-2k