रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में JCCJ की टीम एक बार फिर सिरगेल गोलीकांड घटना स्थल पहुंची. वहां आसपास के ग्रामीणों से मामले की चर्चा की. JCCJ के बस्तर संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने कहा कि हमने वादा किया था हमारी पार्टी सिरगेल के ग्रामीणों लिए लड़ेंगी. इसलिए फिर आए हैं. वहीं उन्होंने सरकार पर भी हमला बोला. कहा कि सरकार लीपापोती करने में व्यस्त है.

JCCJ ने ग्रामीणों से की चर्चा 

नरेंद्र भवानी ने कहा कि पिछले 12 मई से आज 31 मई तक सिरगेल मामले में सरकार बस्तर के भोले-भाले आदिवासियों की आवाज कुचलने का प्रयास कर रही है. जबरन पट्टे की जमीन पर कैंप लगवाने का फरमान जारी कर रही है. निहत्थे ग्रामीणों पर गोली दाग रही है, लाठी चलवा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं और बच्चों पर अपना जुल्म ढा रही है.

नरेंद्र भवानी ने बीजेपी पर साधा निशाना

भवानी ने कहा कि क्या इसीलिए बस्तर के आदिवासियों ने आपको चुनके अपना प्रतिनिधि बनाया है. ऊंचे पदों पप बिठाया है. आने वाला समय आप जैसे मौका परस्त नेताओं को यही आदिवासी बताएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्य और पूर्व मंत्री जैसे बड़े पदों पर सुरक्षा श्रेणी वाले नेता घटना स्थल जाने के लिए निकल तो जाते हैं, लेकिन पता नहीं घटना स्थल पहुंचने से पहले ही इन्हें रोक दिया जाता है. ये समझ से परे है.

भवानी ने कहा कि JCCJ चैलेंज करती है कि कांग्रेस या भाजपा के नेता घटना स्थल पहुंचकर एक बार ग्रामीणों की समस्या को सुनने का प्रयास करके दिखाएं. उसका वीडियो फुटेज साझा करें. हम मान जाएंगे की आप बस्तर की जनता से सरोकार रखते हैं. प्रदेश में जब तक दिल्ली दरबारी की जी हुजूरी बंद नहीं होगी, तब तक राष्ट्रीय दल किसी भी प्रकार का स्वतंत्र निर्णय लेने की हिम्मत नहीं कर सकती.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी बहुत जल्द पीड़ित ग्रामीणों के साथ उच्चन्यालय की शरण लेगी. गोली कांड पर ज्यूडिशियल जांच करवाएगी. पेसा एक्ट के उलंघन पर सरकार को आइना दिखाएगी. जबरन पुरुष सुरक्षा बल महिलाओं को लाठी डंडे के साथ गंभीर चोट दिए हैं. कई पुरुष भाई के हाथ पैर टूटे हैं. आखिर कौन नियम कानून अनुसार ऐसा कृतय करना पड़ा. जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर कटघरे पर सरकार को खड़े करेगी.