रायपुर। राजधानी रायपुर के पत्रकार सुनील नामदेव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्रकार पर रेस्टोरेंट संचालक से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. माना थाने में पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध वसूली का केस दर्ज किया है. पुलिस ने पत्रकार नामदेव को सोमवार को जिला न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड मांगा है.
इसे भी पढ़ें- संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कोरोना पॉजिटिव CM पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात..
रायपुर के पीटीएस चौक स्थित एबोय एन्ड बियोन के संचालक सर्वेश द्विवेदी ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि 6 फरवरी को रेस्टोरेंट का एक साल पूरा हुआ था. इस अवसर पर ग्राहकों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वीडियो बनाकर पैसों की डिमांड
इसी दौरान पत्रकार सुनील नामदेव, शाहबाज अली और अन्य एक लोग रेस्टोरेंट पहुंच गए. ये लोग फोटो और वीडियोग्राफी करने लगे. फिर देर रात तक रेस्टोरेंट चलाने की बात कहते हुए जीएम का वीडियो बनाया. उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 30 हजार रुपए वसूल लिए. इसके बाद और पैसों की मांग की. पैसे देने से मना करने पर बदनाम करने की धमकी दी गई.
इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन पर दीपिका ने लगाया खाना चुराने का आरोप, BIG B से मिला ये जवाब..!
शासकीय कार्य में बाधा
इस मामले में माना पुलिस ने पत्रकार सुनील नामदेव और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरा आरोपी शहबाज अली फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसके अलावा सुनील नामदेव के खिलाफ माना थाना प्रभारी की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा सहित एट्रोसिटी एक्ट के तहत एक और एफआईआर दर्ज हुआ है.
पत्रकार ने टीआई का पकड़ा कॉलर!
बताया जा रहा है कि माना थाना प्रभारी जब सुनील नामदेव की गिरफ्तारी के लिए वीआईपी रोड स्थित उनके घर पहुंचे थे, तब पत्रकार ने माना थाना प्रभारी का कॉलर पकड़ कर उन्हें जातिसूचक गाली देकर धौंस दिखाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुनील नामदेव को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड मांगा है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़- 4 सहायक आरक्षकों की हत्या: महिला समेत 5 नक्सली गिरफ्तार