बलौदाबाजार. जिले के एसपी की कमान जे आर ठाकुर को सौंपा गया है. वे पुलिस अधीक्षक रेल्वे के साथ बलौदाबाजार एसपी का कार्यभार देखेंगे. हालांकि, जे आर ठाकुर को 10 दिनों के लिए ही एसपी का प्रभार दिया गया है. क्योंकि बलौदाबाजार एसएसपी दीपक झा 10 दिनों की छुट्टी पर हैं.

देखें आदेश की कॉपी-