अंतागढ़। कांकेर जिले के अंतागढ़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मुख्य मार्ग पर 3 आईईडी बम प्लांट किया था. जिसे बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षित बरामद करने के बाद निष्क्रिय कर दिया है.

दरअसल जिले के धुर नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा-बोड़ागांव मार्ग में नक्सलियों के आईईडी प्लांट करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्च अभियान चलाया और 3 आईईडी बरामद कर उसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है. मौके से एक वायरलेस सेट भी बरामद हुआ है. इस तरह जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: क्या सच में कांग्रेस विधायक के बेटे से साथ हुई है मारपीट, जानिए क्या है सच्चाई ? 

बीते कुछ दिनों से इलाके में नक्सलियों की गतिविधि में तेज़ी देखी जा रही है, जिसको लेकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिस तरह से नक्सलियों ने मार्ग में तीन आईईडी प्लान्ट कर रखी थी उससे साफ है कि नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन जवानों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया है.

इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार ने इस जिले में एक सप्ताह के लिए लगाया टोटल लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना के चलते लिया फैसला