प्रतीक चौहान. रायपुर. कोरोना जांच के लिए पिछले दिनों प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक निजी अस्पताल पहुंचे थे.
लेकिन अब खबर है कि वे हैदराबाद के एआईजी अस्पताल जांच करवाने पहुंचे है. उनसे जुड़े कुछ सूत्रों के मुताबिक वहां उन्होंने अपना रूटीन चेकअप करवाया है. जिसकी कुछ रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
सूत्रों के मुताबिक उन्हें कुछ दिनों से सर्दी-खांसी और पेट में दर्द की शिकायत भी है. वहीं रायपुर में भी उनका कोरोना टेस्ट हुआ था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं उनके लिवर में भी इंफेक्शन था. सूत्र बताते है कि उन्हें प्रारंभिक रूप से पीलिया हुआ है (खून में ब्लूरूबीन बढ़ना) और पिछले कुछ दिनों से उन्हें ठीक से भूख भी न लगने की शिकायत है.
वहीं हैदराबाद प्रवास पर गए मंत्री लखमा ने आज तेलंगाना के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवन्त रेड्डी के निवास में उनसे सौजन्य मुलाकात भी की.
इस अवसर उनके साथ भद्राचलम विधायक पोडेम विरैय्या, छग युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकोंडा, जिपं अध्यक्ष हरीश लखमा, राजा खान, सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.