मनोज यादव, कोरबा। एसईसीएल की दीपका खदान के स्टॉक में पिछली रात 2:30 बजे चाकूबाजी हो गई. इस घटना में लिफ्टर कुणाल सिंह घायल हो गया. उसे एसईसीएल के गेवरा स्थित एनसीएच में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, एसईसीएल में अच्छी क्वालिटी का कोयला गिराने के एवज में दी जाने वाली राशि को लेकर यहां पर डंफर ऑपरेटर धनेश गुरुद्वान और कोल लिफ्टर कुणाल सिंह के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि ऑपरेटर ने अपने पास रखे चाकू से कुणाल पर हमला कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

मामले की जानकारी होने पर लोग हरकत में आए और पीड़ित को एनसीएच में भर्ती कराया.

यहां बताना जरूरी होगा कि कोल स्टॉक में अच्छी क्वालिटी का कोयला गिराने के एवज में डंपर ऑपरेटर को 15 सो रुपए लिफ्टर के द्वारा दिए जाते हैं. इसी राशि को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है. एसईसीएल के अधिकारियों को ऐसे मामलों की भली-भांति जानकारी है लेकिन वे हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival