खिरेन्द्र यादव,कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लाक में आईटीबीपी 29 बटालियन के जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है. कोण्डागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी के मृतक जवान का नाम मोनू सिंह है, जो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था. हाल ही में केशकाल के उरंदा बेड़ा थाने में तैनात था. आज उरंदाबेडा कैम्प से जंगल में एरिया डोमिनेशन पर निकला था. इसी दौरान अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- छगः सुने ऑडियो… ये कांग्रेस नेत्री कह रही है, कमीशन नहीं मेरा अधिकार है… 2 लाख वापस भिजवाएं, इतने की थी डिमांड 

बताया जा रहा है कि जवान के पारिवारिक विवाद के वजह से खुदकुशी की है, लेकिन अभी यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो सका है. जवान के शव को लाने के लिए टीम जंगल में रवाना किया गया है, जहां से जवान को लाया जाएगा.