बिलासपुर. बिलासपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां आवारा कुत्तों की पिटाई करने वाले युवक का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस मामले में एक संस्था के प्रमुख, अन्य लोग और उक्त आरोपी युवक पर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है.
जानकारी के मुताबिक एक युवक ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जिसके बाद जी आश्रम नाम की संस्था की संचालिका को इस संबंध में जानकारी मिली वे युवक के बारे में पता लगाते हुए लुतरा पहुंच गई.
वहां उक्त संचालिका ने आरोपी विनोद कश्यप की सरेराह पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई तो वहां कुछ लोगों ने थाने में घुसकर पुनः आरोपी युवक की पिटाई की.
तीनों पर एफआईआर
इस पूरे मामले में पुलिस ने पहले युवती की शिकायत पर आरोपी विनोद के खिलाफ जुर्म दर्ज किया, बाद में आरोपी की ओर से दो-दो एफआईआर दर्ज किए गए. पहले केस में कुदुदंड निवासी निधि तिवारी पिता ओमप्रकाश 25वर्ष प्रार्थी है, वह बिलासपुर में जीव आश्रय नामक संस्था चलाती है. उसके द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार 28 अक्टूबर की दोपहर करीब 2.30 उसे इंस्ट्राग्राम से एक वीडियो मिला, इसमें एक व्यक्ति सोए हुए कुत्ते को डंडा से बेरहमी से मार रहा था.
Video के लुतरा के होने की जानकारी मिली, कुत्ते को जो युवक मार रहा था उसका नाम विनोद था. कुत्ते की मौत हो गई थी. निधि ने इस मामले में सीपत थाने में केस दर्ज कराया.
इसके बाद 29 अक्टूबर की रात 8.30 युवती व पुलिस वाले आरोपी को थाना लेकर गए थे. एक कमरे में बैठाए थे, उसी समय पांच युवक थाने के कमरे के अंदर आए और ग्राम गुड़ी निवासी मन्नू सिंह के साथ मिलकर उसकी पिटाई की.
इस मामले में विनोद की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. विनोद की ओर से पुलिस ने युवती के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. इसमें विनोद ने युवती पर लुतरा दरगाह के पास कुत्ते को मारने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी देने, कालर पकड़कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसके साथ गुड़ी का मन्नू सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.