रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राहुल गांधी से सवाल करते कहा कि वह अपने चुनावी घोषण पत्र के संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री से कुछ सवाल-जबाव करेंगे. इन तीन साल में ही 51 हजार करोड़ का कर्जा लेने वाले बाबा चार्वाक अनुयायी ने अर्थव्यवस्था को बेहाल कर दी है.
घर-घर शराब की होम डिलीवरी करने वालों को गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले को बात याद दिला कर शराबबंदी के लिए क्या कहेंगे ?
सेंट्रल विस्टा का नाम लेकर नया रायपुर में भवनों का निर्माण कार्य बंद कर अब 77 एकड़ में सेवाग्राम के तर्ज में बनने वाले प्रोजेक्ट के लिए पैसा कहां से ला रहे हैं. जनता को बताने को कहेंगे ?
प्रदेश में लगभग 20000 महिलाओं के परिवारों से रोजी-रोटी छीन कर रेडी टू ईट का कार्य अरबपति ठेकेदारों को कार्य देने मना करेंगे ?
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का ढिंढोरा पीटने के लिए मना करेंगे क्योंकि एनीमिक महिलाओं की संख्या 47% से बढ़कर 61% हो गई है. मार्च 2021 व जुलाई 2021 के मध्य 4% कुपोषण की दर बढ़ गयी है तथा प्रदेश कुपोषण के मामले में तीसरे स्थान पर है. जो शर्मनाक है.
दीर्घ, मध्यम कालीन ऋण को भी तथा जिन बैंकों ने किसानों का अल्पकालीन ऋण भी माफ नहीं किया है उन्हें वादा अनुसार माफ करवाने कहेंगे ?
प्रदेश के युवा बेरोजगारों को जो 2500 सौ रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था.उसके हिसाब से 9000 करोड़ रुपया दिलवाने का वादा पूरा करवाएंगे ?
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य से पैसा नहीं देने के कारण 8 लाख लोगों के मकान हेतु केंद्र द्वारा जारी 6000 करोड़ से ज्यादा राशि वापस होने पर इन्हें कुछ नाराज़गी प्रकट करेंगे ?
कांग्रेस सरकार बनने के बाद 3 वर्षों में 26 सौ से अधिक अपहरण, 65 सौ से अधिक नाबालिगों की गुमशुदगी , 7500 से अधिक दुराचार की घटनाएं और लगभग 100 गैंग रेप की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ करेंगे क्या ?
कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद करीब 500 से अधिक किसानों ने आत्महत्या व 1 जनवरी 2020 से अक्टूबर 2021 तक 230 किसानों ने आत्महत्या की है जिसमें 42% अनुसूचित जनजाति वर्ग के और 18% अनुसूचित जाति वर्ग के किसान हैं.क्या इस पूछताछ करेंगे व प्रत्येक किसान को 50 लाख मुआवजा देने का निर्देश देंगे ?
प्रदेश में रेत में प्रति हाईवा, सीमेंट में प्रति बोरी, शराब में प्रति बोतल व कोयला में प्रति क्विंटल जो अवैध राशि वसूली की जा रही है दिल्ली नहीं जा रही है तो उससे वसूली करने से मना करेंगे ? ताकी इन माफियाओं से प्रदेश को छुटकारा मिल सके.
11.विधानसभा में घोषणा के बाद भी 30,000 पंप स्थाई कनेक्शन के लिए शेष है क्या किसानों को तत्काल स्थाई पंप कनेक्शन देने के लिए निर्देश देंगे ?
12.घोषणा पत्र अनुसार हर ब्लॉक में फूड पार्क बनाने निर्देश देंगे क्या ? जो आपका ड्रीम प्रोजेक्ट है.
13.बच्चों के सूखा राशन में कई अरबों के घोटाले पर भी जांच करवाने निर्देश देंगे क्या ?
कांग्रेस विधायकों द्वारा मंत्रियों पर लगाए जा रहे लगातार आरोपों पर भी जांच करवाने के लिए कुछ कहेंगे क्या ?