महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने 26 लाख कीमती 477 नग बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर ओडिशा के रहने वाले है. गरियाबंद जिले के बेहराडीह और पायलीखंड क्षेत्रों से बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर बेचा करते थे.

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दूसरे राज्यों और गरियाबंद जिले के बेहराडीह, पायलीखंड क्षेत्रों से बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर महासमुंद, कोमाखान और बागबाहरा में खपाने वाले हैं. साइबर सेल की टीम और थाना बागबाहरा पुलिस की टीम ने दो संदिग्ध व्यक्ति को रेवाघाट के पास पूछताछ के लिए रोकने की कोशिश की गई, तो वो बाइक से भागने लगे. पुलिस की टीम ने उनका पीछाकर उन्हें पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: कोरोना नियम का पालन नहीं करने पर सीधे होगी एफआईआर, कलेक्टर ने अधिकारियों के दिए सख्त निर्देश 

पूछताछ में पता चला कि ओडिशा निवासी फकीर मेहेर (46 वर्ष) और दिब्यरंजन बेहरा (30 वर्ष) की जेब से बहुमूल्य रत्न हीरा 477 नग मिले. इसकी कीमत करीबन 26 लाख 50 हजार रूपए है. दोनों आरोपियों ने हीरे का तस्करी पहले भी करने की बात कबूल की है. आरोपी के खिलाफ थाना बागबाहरा में धारा 41 (14) जौ.फौ. 379 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है.