संजीव शर्मा, कोंडागांव। कोंडागांव वनमंडल की टीम ने आज परिक्षेत्र अमरावती के बीजापुर गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध इमारती लकड़ी की भारी खेप जब्त की है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त लकड़ी की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

वनमंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह के निर्देश और उपवनमंडल अधिकारी (पूर्व कोंडागांव) केजूराम पोयाम के मार्गदर्शन में यह छापेमारी की गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर वन अपराध की सर्च वारंट कार्रवाई की गई। इस दौरान उड़नदस्ता प्रभारी मोतीलाल बेलसरिया (वनक्षेत्रपाल), परिक्षेत्र अधिकारी श्रीलाल नेताम और प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल परमेश्वर नेताम की टीम ने बीजापुर निवासी महेश नेताम पुत्र तुलसी नेताम के घर और बाड़ी क्षेत्र से अवैध लकड़ी बरामद की।

भारी मात्रा में लकड़ी बरामद

वन विभाग की टीम ने मौके से बीजा प्रजाति की 160 नग चिरान और सिलपट प्रजाति की 12 नग लकड़ी जब्त की, जिससे कुल मिलाकर लगभग 3.126 घनमीटर इमारती लकड़ी बरामद हुई। वन विभाग ने इस जब्त लकड़ी की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक आंकी है।

इस कार्रवाई के बाद आरोपी महेश नेताम के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस संयुक्त कार्रवाई में उड़नदस्ता दल और अमरावती परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही। दल में उपवन क्षेत्रपाल राकेश शुक्ला, वनपाल सुकुलू मरकाम, चन्दन सेठिया, वनरक्षक भानुशंकर यदु, नरेश प्रसाद, सुरेन्द्र सेठिया, मंगत मरकाम, हीराबती मरकाम, मंजीत सिंह चहल, दशमू मांझी सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

वनमंडल अधिकारी बोले- अवैध कटाई पर सख्त कार्रवाई जारी

वनमंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह ने कहा कि वन क्षेत्र में अवैध वृक्ष कटाई या लकड़ी तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।