बीजापुर। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीजापुर से लौटते ही माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी किया है.

माओवादियों ने तर्रेम के जोनागुड़ा हमले को लेकर गृह मंत्री के बदला लेने वाले बयान पर पलटवार किया है. नक्सली नेता ने तर्रेम हमले पर बदला लेने वाले बयान को असंवैधानिक बताया है. नक्सली नेता ने कहा किस-किस से बदला लेंगे. प्रवक्ता ने शहीद जवानों की मौत के लिए केंद्र, राज्य और नार्थ ब्लॉक को जिम्मेदार ठराया.

पढ़िए माओवादियों का पत्र …

 

नक्सली नेता ने विभिन्न मुठभेड़ों में शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा की संगठन की लड़ाई जवानों से नही है. नक्सलियों ने कहा की सरकार की तरफ से हथियार उठाने की वजह से संगठन को उनसे लड़ना पड़ता है. नक्सलियों ने कहा पिछले चार महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में 28 माओवादी मारे गए है.

 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बस्तर पहुंचे थे, जहां बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में शहीद जवानों को जगदलपुर के पुलिस लाइन में सलामी दी. साथ ही सर्किट हाउस में पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक लिए जहां नक्सलियों से निपटने नई रणनीति तैयार की गई है.

उसके बाद अमित शाह बीजापुर के बासागुड़ा के लिए रवाना हुए जहां शहीद जवान शंकरनाथ को श्रद्धांजलि भी दी. साथ ही बासागुड़ा में स्थित 168 बटालियन में जवानों के साथ भोजन भी करते हुए दिखे. अमित शाह ने जवान जो बैकअप पार्टी के लिए गए हुए थे उनसे  मुलाकात कर उनका हौसला बुलंद किया.