रायपुर। राजधानी के पेट्रोलियम कंपनी से 17 लाख 48 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धरसींवा इलाके में स्थित पिरामल पेट्रोलियम प्रालि. से ठगी हुई है. मुम्बई की कंपनी मैट्रिक्स पेट्रोकेमिकल्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भुगतान किए जाने के बाद भी प्रार्थी को बायोडीजल की डिलीवरी नहीं हुई.

दरअसल, राजधानी समेत पूरे प्रदेश में शातिर ठगों ने नए-नए तरीके से धोखाधड़ी का जाल बिछाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. धरसींवा इलाके के एक पेट्रोल पंप संचालक के साथ एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि धरसींवा इलाके में पिरामल प्राईवेट लिमिटेड के संचालक नंद किशोर अग्रवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

मुंबई की मैट्रिक्स पेट्रो कैमिकल के मालिक मिशील उमेश शाह से 28 सितंबर 2020 को 1 टैंकर बायोडीजल मंगवाया था, जिसके लिए करीब 17 लाख 70 हजार से ज्यादा का एडवांस ऑनलाइन पैमेट दिया गया था, जिसके एवज में आरोपी मिशील शाह और उमेश शाह ने मेल के माध्यम से एडवांस पैसे मिलने की एक रिस्पिट भी भेजी और जल्द ही एक टैंकर बायोडीजल भेजने को कहा.

एक सप्ताह बाद भी कोई टेंकर नहीं आने पर मुबंई स्थित कंपनी के मालिक मिशील शाह के दिए नंबर पर संपर्क किया तो मोबाइल नंबर बंद आया. पूरे 11 महीने बाद भी माल नहीं मिलने पर पंप संचालक ने मुबंई स्थित कंपनी संचालक मिशील शाह और ट्रांसपोर्टर संदीप मंगाडे के खिलाफ धरसींवा थाना में लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक