सत्यपाल राजपूत, रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय में निगम एमआईसी सदस्य एवं जोन अध्यक्षों, जोन कमिश्नर्स व सहायक राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में महापौर ने तुंहर सरकार तुंहर द्वार के तहत प्राप्त प्रक्रियाधीन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने व प्राथमिकता बनाकर सुनिश्चित करने सभी जोन कमिश्नर को निर्देशित किया.

महापौर ढेबर ने जोन कमिश्नर को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन नागरिकों के कार्य तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर में प्रक्रिया एवं समय की कमी एवं भारी भीड़ के कारण से नहीं हो पाए, उनके कार्य प्राथमिकता से लेकर जोन कार्यालय में उन्हें बुलाकर तत्काल सुनवाई करें.

इसे भी पढ़े- मंत्री अनिला भेंडिया ने पोषण पखवाड़ा रथ को किया रवाना, बोलीं- समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण

कोई भी पात्र नागरिक शासकीय योजना में लाभ लेने से वंचित न रहे. साथ ही कहा कि लोक कर्म विभाग को तुंहर सरकार तुंहर द्वार में मिले सभी मांगों पर नए विकास कार्य जनअपेक्षाओ के अनुरूप करवाने प्रस्ताव बनाकर सक्षम स्वीकृति लेकर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए.

महापौर ढेबर ने तुंहर सरकार तुंहर द्वार के शिविरों के दौरान किये गए श्रेष्ठ दायित्व निर्वहन के लिए नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहा. वहीं अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया.

इसे भी पढ़े- राज्यपाल अनुसुईया उइके रहेंगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, रावतपुरा यूनिवर्सिटी में 8 मार्च को मनाया जाएगा विश्व महिला दिवस..