रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने जगदलपुर के स्व. बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (मेकॉज) सह अस्पताल का नाम बदलने के प्रदेश सरकार के इरादों को उसके राजनीतिक ओछेपन का शर्मनाक प्रदर्शन बताया है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने पूरे कार्यकाल में केवल राजनीतिक प्रतिशोध की लपटों में ही झुलसती नज़र आ रही है. कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने अपने दम पर एक भी ऐसा काम नहीं किया है, जो प्रदेश के लोककल्याण की दृष्टि से मिसाल के तौर पर गिनाया जा सके. साय ने कहा कि भाजपा शासनकाल के कामों पर यह प्रदेश सरकार नाम बदल-बदलकर अपनी झूठी वाहवाही लूटने की बदनीयती का परिचय दे रही है और अब प्रदेश, विशेषकर बस्तर का आदिवासी समुदाय इसके लिए इस प्रदेश सरकार को कभी माफ़ नहीं करेगा. (BREAKING : कोरोना से बस्तर में हुई पहली मौत, एक दिन पहले मेकॉज में किया गया था भर्ती)

तो हम स्वागत करेंगे

साय ने कहा कि भाजपा बस्तर के शहीद कांग्रेस नेता स्व. महेंद्र कर्मा के प्रति अपनी पूरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए चाहती है कि स्व. कर्मा की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार लोक कल्याण की कोई और सार्थक योजना उनके नाम पर शुरू करें, हम और हमारी पार्टी इसका स्वागत और समर्थन करेंगे.

मेकॉज अस्पताल से जुड़ी ये खबर भी जरूर पढ़े

 बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगीः डॉ रमन

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश की इस कांग्रेस सरकार को जगदलपुर के चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का नाम बदलने की बड़ी राजनीतिक क़ीमत चुकानी पड़ेगी. प्रदेश सरकार का समूचा राजनीतिक चरित्र ‘बदलापुर की राजनीति’ से दाग़दार है और इस बार नाम बदलने की बात कहकर प्रदेश सरकार ने अपने आदिवासी विरोधी होने का प्रमाण दे दिया है. डॉ. सिंह ने सवाल किया कि यह प्रदेश सरकार आख़िर अपने दम पर कोई ठोस काम करने के बजाय कब तक भाजपा शासनकाल की योजनाओं के नाम बदलकर उसे अपनी उपलब्धि बता-बताकर उधार की राजनीतिक साँसों पर चलेगी?

स्व. बलीराम कश्यप बस्तर के जननायक थे और उनके नाम पर संचालित चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का नाम बदलना स्व. कश्यप के राजनीतिक योगदान आदिवासियों की भावनाओं का घोर अपमान है, जिसे क़तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

बड़बोलेपन वाली सरकार की हकीकत ये हैः कौशिक

प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 20 हज़ार करोड़ रुपए ज़नरेट करने के बड़बोलेपन वाली प्रदेश सरकार की हक़ीक़त यह है कि राजनीतिक प्रतिशोध में अंधी हो चली प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पहले तो भाजपा शासनकाल की जनहितकारी स्वास्थ्य योजनाओं को बंद कर दिया और युनिवर्सल हेल्थ स्कीम जैसे सियासी जुमले उछाल कर प्रदेश के ज़रूरतमंदों के साथ छलावा ही किया. प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं दिन-ब-दिन दम तोड़ रही हैं, भ्रष्टाचार के नित-नये मामले सामने आ रहे हैं और प्रदेश सरकार व उसके स्वास्थ्य मंत्री नित-सियासी लफ़्फ़ाजियों से ही बाज नहीं आ रहे हैं. कौशिक ने कहा कि प्रदेश आज भी कोरोना संक्रमण से दहशतज़दा है और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वैक्सीन को लेकर प्रदेश में जनस्वास्थ्य के साथ घिनौने खिलवाड़ पर आमादा हैं.