हेमंत शर्मा, रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. वारदात में 5 जवान शहीद हो गए हैं. घायलों को रायपुर लाया गया है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे घायल जवानों से मिलने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचे. मंत्री चौबे ने जवानों से उनका हाल-चाल जाना. जबकि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सली विकास के कारण बौखला गए हैं.
इसे भी पढ़ें: ‘शहीद दिवस’ के दिन DRG के 5 जवान शहीद, CM भूपेश ने की घटना की कड़ी निंदा
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जवानों से घटना की जानकारी लेकर उनकी बहादुरी की सराहना की. उनका हौसला भी बढ़ाया. घायल जवानों को देखने के लिए पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी मंत्री चौबे के साथ उपस्थित थे.
बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार मंत्री चौबे ने अस्पताल के चिकित्सकों से जवानों के इलाज के बारे में जानकारी ली. जवानों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: अक्सर मार्च-अप्रैल में ही नक्सली क्यों खेलते हैं ‘खून की होली’, जानिए बड़ी घटनाएं ?
शहीदों के प्रति संवेदना
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा जवानों से भरी बस को विस्फोट कर उड़ाने की घटना की कड़ी निंदा की है. गृहमंत्री ने इस हमले में शहीद हुए वाहन चालक और डीआरजी के चार जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने शहीद जवानों और वाहन चालक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया.
विकास से दूर करने के लिए हरकत
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बस्तर और नक्सल इलाकों में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार विकास कार्यों से नक्सली बौखला गए हैं. नक्सली बस्तर के भोले-भाले लोगों को विकास से दूर करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह वारदात नक्सलियों के दोहरे चरित्र को भी उजागर करती है.
असली चरित्र को उजागर कर रहा है हमला
साहू ने कहा कि कुछ दिन पहले ही मीडिया के माध्यम से नक्सलियों ने सरकार से वार्ता की कथित बातें भी सामने आई थी, लेकिन अब यह हमला उनके असली चरित्र को उजागर कर रहा है. नक्सली अहिंसा चाहते हैं तो फिर इस तरह की हिंसा क्यों कर रहे हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय अधिकारियों से इस मामले की पूरी जानकारी लेकर घायल जवानों का बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.
अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा
इस दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहां मेरे साथ डीजी नक्सल भी जाएंगे. वहां अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी.
2 जवानों की हालत नाजुक
बता दें कि इस नक्सली हमले में 5 जवानों के शहीद होने की आधिकारिक पुष्टि है. घटना में 10 जवानों को गंभीर बताया जा रहा है. घायल जवानों को रायपुर लाया गया है, जिनमें से 2 जवानों की हालत नाजुक है.