रायपुर। नारायणपुर में मंगलवार को हुए नक्सली हमले में 5 डीआरजी के जवान शहीद हो गए. लाल आंतक ने इस वारदात को ‘शहीद दिवस’ के दिन अंजाम दिया है. नक्सली हमले में घायल जवानों में शहादत की संख्या और भी बढ़ सकती है. क्योंकि कुछ जवानों की हालत गंभीर है, जिनमें से 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले आया गया है. इस घटना को माओवादियों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब नक्सल ऑपरेशन से जवान लौट रहे थे. सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली घटना की कड़ी निंदा की है.

इसे भी पढ़ें- नारायणपुर नक्सल हमला: IED ब्लास्ट कर उड़ाया बस, 5 जवान शहीद, बढ़ सकता आंकड़ा

डीजी नक्सल अशोक जुनेजा ने प्रेस कांफ्रेंस कर 5 डीआरजी के जवान की शहादत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. डीजी नक्सल ने कहा कि आज 4:15 बजे नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. एक के बाद एक 3 आईईडी ब्लास्ट किया गया. ये सभी जवान दो दिनों से नक्सल ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे. तभी नक्सलियों ने इन्हें अपना निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि किन कारणों से ब्लास्ट हुआ, इसकी जांच की जाएगी.

डीआरजी के 90 जवान थे शामिल

डीजी नक्सली के मुताबिक जिला दंतेवाड़ा और नारायणपुर से 2 दिन के संयुक्त नक्सल ऑपरेशन के लिए बोदली (दंतेवाड़ा) और कड़ेमेटा (नारायणपुर) से फोर्स रवाना की गई थी. जिसमें डीआरजी नारायणपुर के 90 जवान शामिल थे. आज दोपहर जवान वापस कड़ेमेटा कैम्प पहुंचे. इसके बाद डीआरजी के जवान नारायणपुर जाने के लिए निकले थे. 

कैंप से 3 किमी दूर हुआ ब्लास्ट

इसी दौरान दोपहर 4:15 बजे कड़ेनार और कन्हार गांव के बीच नक्सलियों ने डीआरजी जवानों के बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. यह घटना कड़ेनार कैम्प से लगभग 3 किमी की दूर मरोड़ा गाँव के पास हुआ है. आईईडी ब्लास्ट होते ही बस पुल के नीचे गढ्ढे में जा गिरी. नक्सली अटैक से जवानों के बस के परखच्चे उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- नारायणपुर में ब्लास्ट, देखे Exclusive तस्वीरें; 4 जवान शहीद होने की पुष्टि 

5 जवान शहीद, 7 रायपुर रेफर

नक्सलियों के ब्लास्ट में डीआरजी के प्रधान आरक्षक जय लाल उइके ग्राम कसावाही निवासी, करन देहारी निवासी अंतागढ़ (ड्राइवर), सेवक सलाम निवासी कांकेर, पवन मंडावी निवासी बहीगांव और विजय पटेल निवासी नारायणपुर समेत 5 जवान शहीद हो गए. हमले में 22 जवान घायल हुए हैं. जिसमें से 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले आया गया है. बाकी घायल जवानों को नारायणपुर में ही इलाज चल रहा है. 

CM भूपेश ने की घटना की कड़ी निंदा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर में नक्सली हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. डीआरजी के 2 प्रधान आरक्षक, 1 आरक्षक, 1 आरक्षक चालक और 1 सहायक आरक्षक की शहादत पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने शहीद जवानों और वाहन चालक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की लगातार की जा रही कार्रवाई से नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे हैं. यह घटना नक्सलियों की हताशा का परिणाम है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान और तेज होगा.

DGP को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी को घटना की पूरी जानकारी लेकर सभी आवश्यक कदम शीघ्र उठाने के निर्देश दिए हैं.

पूर्व CM रमन ने जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद जवानों को नमन कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. दु:ख की इस घड़ी में वीर जवानों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है घायल जवानों को जल्द स्वस्थ लाभ प्राप्त हो.

https://twitter.com/drramansingh/status/1374359231256612868

अमित जोगी ने सरकार पर बोला हमला

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. अमित ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस हमले ने प्रदेश सरकार के नक्सलवाद से निपटने के खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी है. सरकार नक्सल मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack