रायपुर। का हाल हे में उठाए गए मुद्दे पर भूपेश सरकार ने संज्ञान लिया है. मसला नक्सल पीड़ित परिवारों का है. न्यूज 24 ने अपने स्पेशल प्रोग्राम का हाल हे में नक्सल पीड़ित परिवारों का हाल दिखाया था. हमने यह दिखाया था कि किस तरह से पीड़ित परिवार 10 सालों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पुनर्वास नीति का लाभ नहीं मिल रहा है. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से जानकारी ली है.

वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि मीडिया के माध्यम यह जानकारी सामने आई है कि पीड़ित परिवार परेशान हैं. मुख्यमंत्री ने इस मामले की समीक्षा की है. मुख्यमंत्री इस मसले को लेकर बेहद गंभीर हैं. जल्द ही पीड़ित परिवारों की मांग पूरी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: जाएं तो जाएं कहां: नक्सल पीड़ित परिवारों का फूट पड़ा गुस्सा, कहा- मदद नहीं कर सकती तो गोली मार दे…

बता दें कि का हाल हे प्रोग्राम में नक्सल पीड़ित परिवारों ने खुलकर अपनी बात न्यूज 24 से कही थी. उनका कहना था कि उन्हें राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ नहीं मिल रहा है. कांकेर जिले में ही 400 से अधिक परिवार हैं. वे अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक