शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पड़ोसी युवक ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. जब नाबालिग गर्भवती हुई तो परिजनों को इस कृत्य की जानकारी हुई. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अनवर अली को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबरः कोरोना वैक्सीन के दाम तय, सरकार जल्द करेगी ऐलान, लेकिन आप पहले जान ले दाम
टिकरापारा थाना पुलिस ने बताया कि बोरियाखुर्द इलाके में 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है. पड़ोस में रहने वाले युवक अनवर अली ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बीते वर्ष अप्रैल 2020 में पीड़ित नाबालिग अपने परिवार वालों के साथ आरोपी युवक अनवर अली के घर गई थी, जहां युवक का परिचय नाबालिग से हुआ था. जिसके बाद युवक ने नाबालिग को अपने घर बुलवाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और जान से मारने की धमकी दी थी. घटना के 6 माह बाद नाबालिग ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है. परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ टिकरापारा थाना में धारा 376 और पॉक्सो के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : जेल प्रहरी का बेटा क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर पहुंचा चौकी, आरक्षक का कॉलर पकड़ जड़ दिया तमाचा…