सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र से आगजनी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गिरवरगंज के बईरपारा निवासी हरिशंकर के घर के सामने खड़ी दो मोटरसाइकिलें देर रात अचानक आग की लपटों में घिर गईं. बताया जा रहा है कि घटना रात लगभग ढाई बजे की है, जब आसपास के लोग गहरी नींद में थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की वजह अज्ञात है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने बाइक में आग लगाई होगी. देखते ही देखते दोनों मोटरसाइकिलें धू-धू कर जल उठीं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.