गरियाबंद। स्कूल खुलने के एक दिन बाद मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने अपनी टीम के साथ नगर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. स्कूली व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस अवसर उन्होंने सभी स्कूलों कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निःशुल्क मास्क, सैनिटाइजर, स्प्रे मशीन, भाप मशीन और ऑक्सीमीटर मशीन का वितरण भी किया. स्कूल निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने पांच स्कूलों मे वाटर कूलर देने को घोषणा भी की.

मंगलवार को स्कूल खुलने के दूसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने स्कूलों की वस्तुस्थिति जानने नगर के शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, एंजल्स एंग्लो स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय प्राथमिक शाला डाक बंगला, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाक बंगला, शासकीय प्राथमिक शाला रावनभाटा, श्रद्धा पब्लिक स्कुल का निरीक्षण किया.  निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से चर्चा भी की.

बच्चों से स्कुल खुलने के पहले दिन के अनुभव की जानकारी ली.  पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब भी किए। उन्होंने कहा कि 16 महीने बाद फिर से स्कूल खुले हैं, बच्चे उत्साह के साथ स्कुल आए और मन लगाकर अध्यन करें. इसके साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करे. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. आप सभी स्कूल आने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सैनिटाइजर उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

इस दौरान उन्होंने ने स्कुल प्रबंधन से भी चर्चा कर बच्चों की उपस्थिति, स्कुल की बुनियादी व्यवस्था और समस्याओं की जानकारी ली. प्रबंधन को कोविड-19 के गाइडलाइन का बेहतर ढंग से पालन कराने की अपील की. वही प्रबंधन की मांग पर शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, एंजल्स एंग्लो स्कुल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाक बांग्ला में अपने निधि से वाटर कुलर लगाने को घोषणा की.

बचपन के स्कूल में पहुंच भावुक हुए मेमन

स्कूल निरीक्षण के नपा अध्यक्ष उस समय भावुक हो गए, जब वे हाई स्कूल परिसर के भ्रमण करते हुए उस कक्षा में पहुंचे जहां से उन्होंने बचपन में शिक्षा ग्रहण की थी, यहां पहुंचते ही उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए. अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने जिस कक्षा में शिक्षा ग्रहण की वहां खड़े होकर एक फोटो भी ली. तात्कालिक शिक्षकों और स्कूल सखा को भी याद किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से कहा कि स्कूल की समस्याओं के निराकरण और आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के लिए वे हर सम्भव मदद करेंगे. बच्चों को भी आश्वासन दिया कि कोई भी समस्या आने पर वे सीधे उनसे चर्चा कर सकते हैं. यहां उन्होंने एक वाटर कूलर लगाने की भी घोषणा की.

इस दौरान उनके साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा, सभापति विष्णु मरकाम, गुलेश्वरी ठाकुर, पद्मा यादव, नीतू देवदास, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह ठाकुर, छगन यादव सहित पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान इंजीनियर अश्विनी वर्मा, जांगड़े, राजस्व निरीक्षक मंजुला मिश्रा, भूपेंद्र कश्यप, अख्तर मेमन, गुलशन सहित अन्य कर्मचारी एवं संबंधित स्कूल के शिक्षक और स्टाफ भी मौजूद थे.

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus