रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के नगर निवेश विभाग की टीम ने पिछले दिनों अभियान चलाकर जोन के तहत नेता जी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड नम्बर 15 के मुर्राभट्टी क्षेत्र में जोन कार्यपालन अभियन्ता सुभाष चंद्राकर की उपस्थिति में थ्रीडी की सहायता से लगभग 40000 वर्गफीट क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की थी. तब नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक इसे बसंत अग्रवाल द्वारा किया जाना बताया जा रहा था.
लेकिन पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम जोन 1 ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें 3 लोगों के नाम सामने आ रहे है. सूत्र बताते है कि इस रिपोर्ट में दो पार्टनर किसी गुप्ता और एक श्रॉफ को बताया गया है. हालांकि पूरे नाम की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों ने अभी नहीं दी है.