रायपुर. अब तक आपने प्रेमी को प्रेमिका का अपहरण करने की घटना तो सुनी और फिल्मों में देखी होगी. लेकिन अब जमाना बदल गया है. 4-5 वर्षों तक प्रेमिका के साथ प्रेम संबंध रखने के बाद जब राजनांदगांव के प्रेमी ने नागपुर, महाराष्ट्र की प्रेमिका से बातचीत बंद की, तो प्रेमिका गुस्से में आ गई.
वो अपने दो दोस्तों के साथ राजनांदगांव पहुंची और प्रेमी का अपहरण कर उसे कार में बिठाया. प्रेमिका ने सबसे पहले अपने प्रेमी की जमकर पिटाई की और फिर वे राजानांदगांव से रायपुर पहुंचे. यहां पचपेड़ी नाका के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
किसी अन्य महिला से था अफेयर
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उक्त युवक का रायपुर की अन्य किसी महिला से अफेयर चल रहा था. जिसके बाद आरोपी प्रेमिका से उक्त प्रेमी ने बातचीत बंद कर दी. ये बातचीत पिछले करीब 8-9 महीने से नहीं हो रही थी. जिसके बाद आरोपी प्रेमिका अपने दो दोस्तों के साथ अपने प्रेमी का अपहरण कर उसे उसकी नई प्रेमिका के घर ले जाने के लिए निकले थे. लेकिन अपहरण करने के बाद जब प्रेमी को जबरन कार में बिठाया गया, तो वहां मौजूद स्टॉफ ने राजनांदगांव के बसंतपुर पुलिस को इसकी सूचना दी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पचपेड़ी नाका में सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जाने कौन है प्रेमिका
बसंतपुर थाना पुलिस के मुताबिक प्रेमिका का नाम दीपिका सोनकुंवर (30) है. वहीं उसके प्रेमी जिसका उसने अपहरण किया उसका नाम दीपक धमगाय (30) निवासी छुरिया क्षेत्र हांडीटोला है. वहीं आरोपी प्रेमिका के दो दोस्त विवेक डोके और कौशिक मेश्राम बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में वाहन चालक सोएब अंसारी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. इस मामले में पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है, जिसमें वे अपहरण कर रायपुर आ रहे थे. पुलिस अब आरोपी प्रेमिका से लंबी सवालों की लिस्ट के साथ पूछताछ की तैयारी कर रही है.