प्रतीक चौहान. रायपुर. नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत मोहला-मानपुर पुलिस ने एक नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त नक्सली के खिलाफ कई थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्पा) वी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी व भी ताजेश्वर दीवान उप पुलिस अधीक्षक (आप्स) के पर्यवेक्षण में 4 मई 2023 को मध्यरात्रि करीब 11 बजे मुखबीर सूचना पर थाना मदनवाडा प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र दरों के नेतृत्व में जिला बल एवं डीआरजी पार्टी एरिया होमिनेशन के लिए ग्राम सहपाल, कोकु, खुरसेकला, बोरकनहार, करटोला की ओर रवाना हुई थी.
एरिया हॉमिनेशन के दौरान कोहेकुसे एवं खुरसेफला के जंगल में 3-4 अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहे थे. जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेम गावडे उर्फ चैनू घावडे पिता रंजन पावडे ग्राम सहपाल थाना मदनवाड़ा बताया गया.
विस्तृत पूछताछ करने के लिए थाना मदनवाड़ा लाया गया. लल्लूराम डॉट कॉम को मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अंतर्गत मदनवाड़ा-कोकु संयुक्त एलओएस का सदस्य होना बताया गया और वर्ष 2016 से आज दिनांक तक उक्त संगठन में सक्रिय सदस्य रहकर विभिन्न घटनाओं एवं अपराधों में सम्मिलित होना बताया.
थाना मदनवाड़ा के अपराध क्र. 1/2017 धारा 364, 147, 148, 149, 302 ना० द०वि० आर्म्स एक्ट धारा 25, वि.वि. धारा 20, 38 (1) (2), 30 (1) (2) जिसमें प्रेम गावडे उर्फ चैनू धावड़े पिता रंजन चावड़े ग्राम सहपाल चाना-मदनवाड़ा आरोपी था. विस्तृत पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी से मिले हथियार को जंगल में रखना बताया जिसे विधिवत रूप से बरामद कर जब्ती कार्रवाई की गई.
उक्त कार्यवाही में थाना मदनवाड़ा से निरीक्षक देवेंद्र दरों, एएसआई गुनेश निषाद, आर. 1344 दीपक ठाकुर, आर 0462 हेमत उर्वशा, आर. 1366 ललित कुंजाम तथा डीआरजी से एएसआई नरसिंह जाडे, प्र०आर० 1317 साकेत पुढो, प्र.आर. 486 विजय साहू, आर० 368 सतीश ताम्रकार, आर. 1642 देव घावडे, आर. 0144 सुरेंद्र नेताम, आर०1200 सतु हिडको, सहा०आर० 11 अमर ठाकुर, सहा० आर० 37 अरुण सलामें एवं डीआरजी के जवानों की विशेष भूमिका रही.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा