सुशील सलाम, कांकेर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर जमकर उत्पात मचाया है. बीती रात नक्सलियों ने 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. अंतागढ़ ब्लॉक के चारगांव में नक्‍सलियों ने दो चारपहिया सहित 5 वाहनों को आग के हवाले किया है. इसकी पुष्टि कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग आज : थरूर-खड़गे के लिए 9 हजार नेता करेंगे मतदान, CG में CM बघेल समेत 307 डेलिगेट्स डालेंगे वोट

आपकों बता दें रविवार को भी नक्सलियों ने नारायणपुर के ओरछा मार्ग पर झोरीगांव के पास ब्लोयिंग मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले किया था. इसके अलावा बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसाई थी. इससे इलाके में खौफ का माहौल है.

मुठभेड़ में एसआई घायल, रायपुर रेफर
वहीं रविवार को शाम करीब 7 बजे बीजापुर के थाना तर्रेम अंतर्गत ग्राम चिनागेलुर की ओर पुलिस पार्टी गस्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान माओवादियों ने पुलिस बल पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ में एसआई राजेश सूर्यवंशी घायल हुआ है. उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया और देर रात हेलीकाॅप्टर से रायपुर रेफर किया गया. इसकी पुष्टि एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवारना ने की.