कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर 24 साल बाद आज वोटिंग होगी. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच में सीधा मुकाबला है. देशभर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ऑफिस में 9 हजार डेलिगेट्स (वोटर) वोट डालेंगे. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में भी सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक मतदान होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 307 प्रदेश पदाधिकारी मतदान करेंगे. छत्तीसगढ़ से सभी मत खड़गे को मिलने की उम्मीद जताई रही है. इससे पहले साल 1998 में सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच में हुए चुनाव में वोट डाले गए थे.

सोमवार को सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी. डेलिगेट्स शाम 4 बजे तक वोट डाल सकेंगे. डेलिगेट्स PCC ऑफिस में जाकर मतपत्र पर अपनी पसंद के प्रत्याशी के आगे सही का निशान लगाएंगे और उसे फोल्ड करके मतपेटी में डाल देंगे.

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 24 से 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने का समय तय हुआ था. शुरुआत में यह तय माना जा रहा था कि गांधी परिवार के करीबी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय है, लेकिन मुख्यमंत्री पद न छोड़ने की उनकी मंशा के कारण ये नहीं हो सका. इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम भी खूब चला.

नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर को शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन दाखिल किया. मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन में कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए थे, जो यह दिखाने के लिए काफी था कि खड़गे गांधी परिवार के प्रत्याशी हैं. अब आज वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

36 पोलिंग पर 67 बूथों में होगी वोटिंग
कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) ने बताया कि चुनाव में 36 पोलिंग स्टेशन, 67 बूथ होंगे. सबसे ज्यादा 6 बूथ यूपी में होंगे. हर 200 डेलिगेट्स के लिए एक बूथ बनाया गया है. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राहुल गांधी समेत 47 डेलिगेट्स कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे. यहां यात्रा के कैंप पर अलग से बूथ बनाया जाएगा.

आखिरी बार 1998 में हुई थी वोटिंग
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार साल 1998 में वोटिंग हुई थी. तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे. सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, लेकिन जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए. सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर गांधी परिवार को कभी कोई चुनौती नहीं मिली.