जीवन सिरसान, बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली अब बैकफुट पर हैं. जवानों के ताबड़तोड़ कार्रवाई से पीछे हट रहे हैं. लाल आतंक पर जवान भारी पड़ रहे हैं. आतंक मचाने वाले हजारों नक्सलियों को जवान ढेर कर चुके हैं. इसी को लेकर नक्सलियों ने 20 साल का बुललेट बनाया है. नक्सल्यों ने 104 पन्नों का बुकलेट जारी किया है, जिसमें माओवादियों पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) पर आधारित बुकलेट में वर्ष दिसंबर 2000 से अगस्त 2021 तक नक्सलियों को हुए नफे और नुकसान का आंकड़ा जारी किया है.

नक्सलियों के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 साल में मुठभेड़ के अलावा हादसे और बीमारियों से 4 हजार 739 नक्सलियों की मौत हुई है. मारे गए नक्सलियों में 909 महिला 16 सीसी मेंबर 44 एसएससी, एसजेडसी, एससी मेंबर 9, आरसी मेंबर और 168 जेसी, डीवीसी और डीसी मेंबर शामिल हैं.

नक्सलियों के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 साल में अब तक कुल 4 हजार 31 छोटे बड़े हमले जवानों पर किए हैं. 104 पेज के बुकलेट में नक्सलियों ने पिछले 20 साल में 3 हजार 54 जवानों को मारने और 3 हजार 672 जवानों को घायल करने, 3 हजार 222 हथियार लूटने और 1 लाख 55 हजार 356 कारतूस लूटने का भी दावा किया है.

बता दें कि बुकलेट में नक्सलियों ने ये भी दावा किया है कि नक्सली पर जवानों द्वारा किए गए हमले में 20 साल में 196 नक्सली मारे गए हैं. इसकी माओवादियों ने पुष्टि की है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला