रायपुर. राजधानी के सबसे पॉश कॉलोनी माने जाने वाले शंकर नगर स्थित न्यू दिल्ली स्वीट्स (New Delhi Sweets) की मिठाई खाना तो दूर खरीदने के बारे में भी सोच रहे है तो जरा सावधान हो जाएं. (नीचे देखे फोटो)

क्योंकि यदि यहां कि मिठाई आपने खरीदी तो निश्चित रूप से आप बीमार हो सकते है. वो इसलिए क्योंकि यहां मिठाईयों में कीड़े पड़े हुए रहते है. यही कारण है कि होटल को सील कर दी गई है.

नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार जनशिकायत मिलते ही नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग, जोन 3 स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निवेश मुख्यालय उडनदस्ता सहित खाद्य विभाग की टीम ने नगर निगम जोन 3 के शंकरनगर वार्ड में शंकरनगर चौक के पास न्यू दिल्ली स्वीट् नामक मिठाई दुकान का आकस्मिक निरीक्षण व जांच की  जांच में लापरवाही पाने पर सील बंद कार्रवाई की गई है.

उडनदस्ता प्रभारी आभास मिश्रा ने बताया कि जनशिकायत पूरी तरह सही मिली. होटल के अंदर  भारी गंदगी मिली. अस्वास्थ्यकर वातावरण मिलने पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर दुकान को ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्रवाई की है.

जुर्माना सिर्फ 10 हजार का…

इतनी गंदगी और मिठाइयों में कीड़े मिलने के बाद दुकान संचालक पर मात्र 10 हजार रू. जुर्माना करने की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर स्थल पर जोन 3 स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई.