रायपुर. राजधानी में मंगलवार को देर रात एक एक मकान में आग लगने से एक वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायरकर्मियों ने मकान का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के मुताबिक, VIP रोड स्थित अशोका रत्न सोसायटी के सामने स्थित मकान में देर रात करीब 12.30 बजे आग लग गई. मकान से धुआं निकलते देख किसी ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद खमारडीह थाना पुलिस के साथ ही तेलीबांधा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. हालांकि तब तक आग बढ़ चुकी थी. इस पर फायरकर्मियों ने मकान का दरवाजा तोड़ दिया और आग पर काबू पाया. जिसके बाद पुलिस को किचन में एक वृद्ध महिला का शव मिला. मृतक की पहचान नीलम घोष (70) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि नीलम इस B-125 मकान में करीब 15 सालों से अकेले रहती थी.

इसे भी पढ़ें- शाबाश CG पुलिस विभाग ! हड़बड़ी में कर दी बड़ी गड़बड़ी मृतक का कर दिया तबादला, इस भारी चूक का कौन जिम्मेदार ?

फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शार्ट-सर्किट से हादसा हो सकता है, लेकिन महिला के अकेले होने और किचन में शव मिलने के कारण पुलिस को हादसे को लेकर संदेह है. पुलिस ने मकान को सील कर दिया है. बुधवार सुबह फॉरेंसिक टीम के साथ जाकर पुलिस दोबारा मामले की जांच करेगी. खमहारडीह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है.