वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. बिलासपुर में विदेश से लौटे दो लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग अब पखवाड़े भर से लौटे विदेश यात्रियों की जानकारी जुटाने में लग गया है. विदेश से आने वाले नागरिकों की पहचान कर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करने और होम आइसोलेट करने का काम कर रही है. वहीं जो लोग आप अपनी पहचान छुपा रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जिला प्रशासन ने दे दिया है.
विदेश के बाद अब कर्नाटक में कोरोना वायरस का नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ है. यहीं वजह है कि बिलासपुर में पिछले एक पखवाड़े विदेश से 57 यात्री आए हैं, इनमें से 15 नागरिकों की पहचान कर उनका आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है. जिसमें 27 नवंबर को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका से बिलासपुर लौटे 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक रेलवे ऑफीसर्स कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय महिला तो दूसरा खमतराई रोड निवासी 30 वर्ष का युवक शामिल है. इधर विदेश से लौटे 42 लोगों की पहचान अब तक स्वास्थ विभाग नहीं कर पाया है. हालांकि विभाग जल्द ऐसे लोगो को ट्रेस कर उनका आरटी पीसीआर टेस्ट और होम आइसोलेट करने का दावा जरूर कर रहा है और जो लोग अपना पहचान छुपा रहे हैं या फिर कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं,उन पर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश जारी किए है.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट मोड़ पर है. अधिकारियों का कहना है कि हवाई अड्डे से आने वालों की लिस्ट के मुताबिक उनकी ट्रेसिंग की जाती है. साथ ही विभाग की टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि इसे बढ़ने से रोका जा सके. हालांकि जिले में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीज अब तक नहीं मिला है, जो एक बड़ी राहत की बात है. लेकिन जिस तरह से विदेश से लौट रहे लोग बिना जांच कराएं और अपनी पहचान छुपाए घर पहुंच रहे हैं, वह घातक साबित हो सकता है. लिहाजा स्वास्थ विभाग के लिए विदेश से लौट रहे नागरिकों को ट्रेस कर टेस्टिंग करना बड़ी चुनौती है. नहीं तो एक बार फिर पहली और दूसरी लहर का मंजर आने में वक्त नहीं लगेगा.