रायपुर। कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधा में इलाज कर रही है. जांजगीर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डीएमएफ मद से 30 वेंटिलेटर और 160 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का आदेश जारी किया है. एक सप्ताह में इनकी आपूर्ति होने के बाद मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
जांजगीर जिला प्रशासन की पहल पर 160 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 40 कंसंट्रेटर की आपूर्ति हो चुकी है. 40 में 35 कंसंट्रेटर दिव्यांग कोविड केयर सेंटर और 5 पुलिस लाइन स्थित कोविड केयर सेंटर में लगाया जा चुका है. इसका लाभ यहां भर्ती मरीजों को मिल रहा है.
- दिसंबर 2018 में नार्मल बेड 296, 02 बेड-07, एचडीयू, आईसीयू वेंटिलेटर की संख्या 0 थी.
- दिसंबर 2020 में नार्मल बेडों की संख्या 296, 02 बेड- 107, एचडीयु -18, आईसी यू- 09 और वेंटिलेटर की संख्या 2 हो गई.
- 5 मई 2021 की स्थिति में नार्मल बेडों की संख्या 296 से बढ़कर 1253 हो गई है.
- 02 बेड की संख्या 107 से बढ़कर 224, एचडीयू 18, आईसीयू -10, वेंटिलेटर की संख्या 2 से बढ़कर 10 हो गई है.
- दिसंबर 2020 से 5 मई 2021 तक मात्र 6 माह में नार्मल बेड, 02 बेड, एचडीयू, आईसीयू, वेंटिलेटर की संख्या में करीब साढ़े तीन गुने का इजाफा हुआ है.
- दिसंबर 2018 में इन बेडों की संख्या 303 थी, जो 5 मई 2021 की स्थिति में पांच गुना बढ़कर 1515 हो गई है.
कोविड 19 मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने जिला प्रशासन ने डीएमएफ मद से 02 बेड 160, आईसीयू 30 और 30 वेंटिलेटर की आपूर्ति का आदेश जारी किया गया है. इस प्रकार जिला प्रशासन ने जिले के कोविड मरीजों के बेहतर उपचार की हर संभव कोशिश जारी है. 6 माह में बेडों की संख्या में साढ़े तीन गुणा का इजाफा हुआ है. जिले में कोविड के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जांजगीर जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल, केयर सेंटर्स में बेडों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक