सुप्रिया पांडेय, रायपुर। ग्लोबल ग्रांट परियोजना के तहत नवा रायपुर में रोटरी क्लब द्वारा सत्य साईं अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की शुरूआत की गई. अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन रोटरी इंटरनेशनल के चीफ गेस्ट और अध्यक्ष शेखर मेहता के हाथों हुआ. शेखर मेहता ने कहा कि 100 से ज्यादा प्लांट पूरे भारत में भी लगा रहे हैं.

शेखर मेहता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी डरावनी थी. इसलिए हमने सोचा कि जहां जरूरत है, वहां ऑक्सीजन प्लांट लगाएं जाएंगे. आज हमने सत्य साईं हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट को दान किया है. पहले भी इस अस्पताल में काफी सहयोग दिया गया है. इस अस्पताल में हार्ट संबंधित मरीज तो आते ही हैं, अब यहां ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी. 100 से ज्यादा प्लांट पूरे भारत में भी लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रोटरी क्लब की पहल: ग्लोबल ग्रांट परियोजना का 8 अगस्त को सत्य साईं अस्पताल में होगा उद्घाटन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि संजीवनी सत्य साईं अस्पताल को रोटरी की तरफ से एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट दिया गया है. रोटरी इस अस्पताल से काफी समय से जुड़ा है. बहुत ही जल्द बस्तर में एक मेगा हेल्थ मिशन की शुरूआत होने जा रही है, जिसके तहर मां और बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिससे हार्ट संबंधी समस्या का पता जल्द लग सके और बेहतर इलाज मिल सके, ये अपने आप में एक अनोखा प्रयोग होने वाला है.

रोटरी के प्रोजेक्ट इंचार्ज रंजित सिंह सैनी ने कहा कि आज सबके सहयोग से सत्य साईं अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हुई. हम होमोग्राफ़ बैंक की शुरुआत भी करने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा.

देखिये वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus