सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। बसंत पंचमी के त्योहार पर आज रायपुर के स्कूलों और मंदिरों में पूजा-अर्चना किया गया, लेकिन इस बार इस मौके पर कम बच्चे दिखाई दिए. रायपुर के काली मंदिर समेत तमाम मंदिरों पर नियम बदले गए है. अधिकतर परिजन कोरोना संक्रमण से बचने सतर्कता बरत रहे हैं. बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए परिजन घर पर ही पूजा कराए.

कालीबाड़ी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी यहां पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. बच्चों को पंडित जी के हाथों से स्लेट लेखन का कार्य कराया गया. पूजन विधि निभाने के लिए 1, 2 बच्चे ही मौजूद रहे. इस बार कम बच्चे नजर आए, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते लोग सावधानी बरत रहे. लोगों ने अपने घर पर ही पूजा-अर्चना किए. पहले की बात की जाए तो काफी भीड़ नजर आती थी.

कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष संजय भामी ने कहा कि नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन मूल रूप से यह त्योहार बच्चों का हैं लेकिन कोरोना के कारण बच्चे भी नजर नहीं आ रहे हैं. पहले यहां काफी भीड़ होती थी.