पूरे प्रदेश और तहसील दफ्तरों में आपको गैरकानूनी तरीके से पटवारी और तहसील के बाबू अपने अधीन निज सहायक रखते है. इनका वेतन 3-10 हजार रुपए के बीच होता है और ऐसे कर्मचारी ज्यादातर उगाही और साहब के लिए वसूली का काम करते है.
लेकिन ऐसे ही एक निज सहायक की करतूत सामने आई है. जिसके बाद अब पटवारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की तैयारी में है. हालांकि इससे पहले राजनांदगांव की ठेलकाडीह पुलिस ने उक्त आरोपी निज सहायक चेतन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
आवेदक तिलक वर्मा पिता गरीब दास वर्मा मोतीपुर राजनांदगांव ने दिनांक थाना ठेलकाडीह में शिकायत दर्ज कराई थी कि चेतन वर्मा निवासी तिलईभांट के द्वारा षडयंत्र पूर्वक जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की बिक्री की है. आरोपी ने उक्त जमीन के एवज में करीब 7 लाख रुपए लिए. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने पटवारी से साठ-गाठ कर ऑन लाइन भुइया एप में वो खसरा नंबर दर्शा दिया जो मौके पर है ही नहीं. हालांकि दूसरे खसरे की जमीन आरोपी के पिता की थी. थाना प्रभारी ठेलकाडीह सतीश पुरिया ने बताया कि जांच के बाद 420,467,468,471,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है और आरोपी निज सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं राजस्व विभाग से की गई उक्त गड़बड़ी के वक्त पदस्थ पटवारी की जानकारी मांगी गई है, जिसके बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.