रायपुर. राजस्व पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर राजस्व विभाग के सचिव और रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. मांगे पूरी नहीं होने पर अब प्रदेशभर के पटवारियों ने 15 मई से बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

पटवारी संघ ने ज्ञापन में वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन बढाने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता, पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने, मुख्यालय निवास की बाध्यता खत्म करने, बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न करने की मांग की थी.

ये हैं मांगें

वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन बढाएं
वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति किया जाए.
स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता
पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक किया जाए
मुख्यालय निवास की बाध्यता खत्म हो
बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न किया जाए.