रायपुर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की साड़ी पहनकर गजब के स्टंट करती दिखाई दे रही है. इस लड़की का नाम पारुल अरोड़ा है. लेकिन इस लड़की के एक स्टंट को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस और परिवहन अपर आयुक्त दिपांशु काबरा ने Tweet किया है.

पहले देखे इस हरयाणवी जिम्नास्टिक खिलाड़ी के कारनामे

https://youtu.be/dGH2qYhoSQY

साड़ी ने कैसे बढ़ाया पारुल का आत्मविश्वास

हरियाणा के अंबाला की रहने वालीं पारुल 14 साल से ट्रेनिंग ले रही हैं. उनका कहना है कि साड़ी में फिल्प कर लेने के बाद उन्हें कई अलग कॉस्टयूम में ट्राइ करने का आइडिया आया. मुंडु हो या गाउन- पोशाक कोई भी हो पारुल आसानी से फ्लिप कर सकती हैं. पारुल के लिए ये महिला शक्ति को दिखाने का एक तरीका था. जैसे-जैसे वीडियो लोकप्रिय हुआ पारुल को भी अन्य महिलाओं की तरह ट्रोलिंग का सामना उन्हें भी करना पड़ा.

अब जाने इस खिलाड़ी को लेकर दीपांशु काबरा ने क्या किया ट्वीट

दरअसर उक्त खिलाड़ी का एक स्टंट सामने आया है. जिसमें वे चलती कार से बाहर निकल कार के ऊपर चढ़ती है और दूसरी तरफ से कार के अंदर प्रवेश करती है.

लल्लूराम डॉट कॉम आपसे अपील करता है कि ऐसे जान लेवा स्टंट कर अपनी जान खतरे में न डाले.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि