रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत है. एक तरह जहां पूरे देश में पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है. कई राज्यों में पेट्रोल 100 के ऊपर पहुंच गया है. लेकिन आप शुक्र मनाइयें कि आप छत्तीसगढ़ में है. क्योंकि यहां पेट्रोल के दाम पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से 11.52 रुपए सस्ता है और पेट्रोल 1.85 रुपए सस्ता.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 फरवरी की स्थिति में पेट्रोल के दाम 87.28 रुपए और डीजल के दाम 85.66 रुपए थे. जबकि मध्यप्रदेश की राजधानी में पेट्रोल के दाम 98.80 रुपए और डीजल के दाम 87.51 रुपए थे.

जाने अन्य पड़ोसी राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 15 फरवरी की स्थिति में पेट्रोल 96.07 रुपए और डीजल 86.31 पैसा प्रति लीटर के हिसाब से था. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पेट्रोल 87.76 रुपए और डीजल 79.85 पैसे था. यानी छत्तीसगढ़ से पेट्रोल सोनभद्र में करीब 48 पैसे महंगा और डीजल 5.81 रुपए सस्ता था.

वहीं झारखंड के गुमला की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल दोनों प्रदेश की तुलना में सस्ते है. यहां पेट्रोल करीब 9 पैसे और डीजल 1.42 पैसे सस्ता था. ओड़िशा की बात करें तो नुआपाड़ा में पेट्रोल छतीसगढ़ से 4.66 पैसे महंगा और डीजल 62 पैसे सस्ता था.

वैट और कम नहीं किया जा सकताः एक्सपर्ट

विपक्ष अक्सर ये मांग करती है कि पेट्रोल-डीजल में लगने वाले वैट टैक्स को राज्य सरकार चाहे तो कम कर सकती है. जिससे लोगों को सस्ते दाम पर पेट्रोल-डीजल उपलब्ध हो सकेगा. इसे लेकर वैट एक्पर्ट और एडवोकेट विवेक सारस्वत का  कहना है कि मध्यप्रदेश की तुलना में पेट्रोल 11 रुपए से ज्यादा और डीजल 1.85 पैसे सस्ता है. इसलिए शासन के लिए वैट कम किया जाना शायद संभव नहीं है. उनका कहना था कि राज्य शासन को राजस्व केवल पेट्रोल और डीजल से मिलता है, इसलिए वैट और कम करना राज्यस्तर पर आसान नहीं है.