रायपुर. प्लाज़्मा वॉरियर्स द्वारा एक वेबिनार आयोजि किया गया. इसमें पूरे प्रदेभर से बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल हुए जो इस कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे है.
प्लाज़्मा वॉरियर्स द्वारा आयोजित वेबिनार में आज प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल, बृजमोहन अग्रवाल (पूर्व मंत्री), विकास उपाध्याय(संसदीय सचिव), रामगोपाल अग्रवाल (अध्यक्ष-नागरिक अपूर्ति निगम),एजाज़ ढेबर (महापौर, रायपुर),देवेंद्र यादव(विधायक भिलाई) किरणमयी नायक (अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ) , आकांक्षा ओला (सचिव,ऑल इंडिया महिला कांग्रेस, दिल्ली),प्रमोद दुबे (पूर्व महापौर, रायपुर),कोको पाड़ी (प्रदेशाध्यक्ष यूथ कांग्रेस),संतोष सिंह (पुलिस अधीक्षक, रायगढ) ,डॉ देवेन्द्र नायक (मैनेजिंग डायरेक्ट- श्री बालाजी हॉस्पिटल,रायपुर), डॉ सुनील खेमका (मैनेजिंग डायरेक्ट- श्रीनारायण हॉस्पिटल, रायपुर) डॉ दीपक जायसवाल (सीनियर कंसल्टेंट- श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस,रायपुर) सहित सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगो ने शामिल होकर अपने विचार रखे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि किसी को जीवन देना बहुत पुण्य व नेक का काम है जो आपकी टीम के द्वारा किया जा रहा है,मैं इसके लिए पूरी टीम का शुक्रियादा करता हूं जो इस कोविड मे आप सभी इतना नेक काम कर समाज की सेवा कर रहे है.
उच्च शिक्षा व खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि आप सभी ने एक अनोखी पहल की है इस संकट में हम जितने लोगो का जैसे भी जान बचा सके हमे बचाना चाहिए, हमारे पूर्वजों ने भी कहा है कि किसी की जान बचाने से बढ़कर कोई धर्म नही है, आपकी टीम के अंकित ने मेरे भी स्टॉफ को प्लाज़्मा डोनेट करा कर उसकी जान बचाई थी, जंहा और जैसी भी मेरी जरूरत हो मैं आप सभी के साथ खड़ा हूँ.
संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आप सभी ने छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश मे रोशन कर दिया है ,’आप लोगो की उम्र बहुत बड़ी नहीं है लेकिन सोच बहुत बड़ी है’ ,आज जंहा अपने लोग भय से घरों से बाहर नही निकल रहे है वंहा आप लोगो को प्लाज़्मा उपलब्ध करा रहे है, आप सभी बहुत पुण्य का काम कर रहे है आप सभी को मेरा नमन है.
भिलाई विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि आप लोगो की थीम “एक दान, दो जिंदगी” मुझे बेहद अच्छा लगा . आज समय है हम सबको अपनी नैतिकता निभाने की, हम सबको अपनी शक्ति के अनुसार कुछ न कुछ समाज को आज मद्दत करनी चाहिए, इस लड़ाई को हम सभी को मिलकर लड़ना है और कोरोनो को हराना है.
श्री बालाजी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने प्लाज़्मा वॉरियर्स के लिए कहा कि मेरी मदर इन लॉ भी जब एडमिट थी तो अंकित ने ही प्लाज़्मा डोनेट करा कर मेरी मद्द की थी, इस सेकेण्ड स्ट्रेन के 53 दिनों में हमने 23 दिन सिर्फ 2-3 घंटे ही सोए होंगे, 430 मरीजों को हमने एक साथ देखकर एम्स जैसा काम किया है.
प्लाज़्मा के संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इसे ICMR व एम्स ने भी अप्रूल दिया है, इसका कोई खास साइड इफेक्ट भी नहीं है. यह मरीज को ऐंटीबॉडी देता है जो मरीज की इम्यूनिटी पावर को बढ़ा देता है . सावधानी,जागरूकता, वैक्सीनेसशन ये तीनों से ही हम आने वाली तीसरी लहर से बच सकते है.
अभी तक कोविड की कोई दवा नहीं आई है जो कि 100 प्रतिशत काम करें. अंकित व उसकी टीम मरीजों को 2.30 से 3 बजे रात में भी रायपुर में प्लाज़्मा मैनेज करा देते है ,यह कोई छोटी बात नही है, प्लाज़्मा को एक कठिन प्रॉसेस से गुजरना पड़ता है फिर भी आज 1200 लोगों को प्लाज़्मा उपलब्ध करा देना, सचमुच एक महान कार्य है. जिसे आप जानते नहीं, जिससे आप कभी मिले नहीं, फिर भी उसकी मदद के लिए जी जान से खड़े है,मानवता का इससे बड़ा उदाहरण कोई हो नहीं सकता .
पूर्व महापौर, रायपुर प्रमोद नायक ने कहा कि आप सबको ईश्वर खूब शक्ति दे ,मैं आप सभी को बहुत शुभकामनाएं देता हूं जिन अनजान लोगो के परिवारों के लिए आप सभी ने अपना सहयोग दिया है ,उसके लिए धन्यवाद शब्द भी बहुत छोटा है .आपकी सेवा के लिए बस मैं इतना जरूर कहूंगा कि हर घर मे अंकित,उदित व डॉ देवेंद्र नायक जैसा बेटा पैदा हो .
उंक्त कार्यक्रम को किरणमयी नायक,आकांक्षा ओला,( सचिव,ऑल इंडिया महिला कांग्रेस, दिल्ली),संतोष सिंह ( पुलिस अधीक्षक रायगढ़),डॉ दीपक जायसवाल,अशोक अग्रवाल, सुनील रामदास अग्रवाल ,बंटी सोनी (खरसियां) अंजू बंसल, नेतराम अग्रवाल, अजय अग्रवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी व्यापार प्रकोष्ठ), अशोक मोदी आदि ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम का संचालन उदित अग्रवाल व रजत अग्रवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के प्रेसिडेंट अंकित अग्रवाल द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्लाज़्मा वारियर्स टीम के अंकित अग्रवाल (खरसिया), राजेश लोहिया (रायपुर),उदित अग्रवाल (रायपुर), रजत अग्रवाल (अकलतरा-रायपुर),प्रिया गोयल (मुंगेली), पायल लाठ (बिलासपुर),शिवम् अग्रवाल (रायपुर), पिंकी मनीष अग्रवाल (बिलासपुर),ज्योति अग्रवाल (रायपुर), नितिन चितालिया (धमतरी), देवेन्द्र शर्मा (धमतरी),ललित गोपाल (बिलासपुर) आदि उपस्थित रहे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें