प्रतीक चौहान. रायपुर. एक मां अपनी बेटी का सुहाग बचाने के लिए किडनी दान में देने के लिए तैयार है. लेकिन इस परिवार के पास इतने पैसे नहीं कि वे ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी जांच और ट्रांसप्लांट के लिए पैसे जुटा सके. यही कारण है कि लल्लूराम डॉट कॉम के माध्यम से एक बेटी ने अपना सुहाग बचाने आप सब से मदद की गुहार लगाई है.

ये बेटी मूलतः जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण के पास एक कुलर और अलमारी फैक्ट्री में रहती है. ये फैक्ट्री वहां श्याम फ्यूल्स (एचपी पेट्रोल पंप) के पास मौजूद है. इस बेटी का नाम है निलम शर्मा. उसके पति को डॉक्टरों ने जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी है.

वे बताती है कि उनकी शादी 12 साल पहले मनोहर शर्मा से हुई. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, उन्होंने दो बच्चों को भी जन्म दिया और कुलर फैक्ट्री में काम कर के दोनो पति-पत्नी अपना जीवन यापन कर रहे थे.

लेकिन कुछ दिनों पहले जब पति की तबीयत खराब हुई और उन्होंने जांच कराया तो पता चला कि उनकी दोनो किडनी खराब हो चुकी है और उन्हें ट्रांसप्लांट की जरूरत है. ये जांच उन्होंने रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में डॉ साईं नाथ पत्तेवार से करवाई.

डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट के पहले की प्रमुख जांच और ट्रांसप्लांट के लिए करीब 12 लाख रुपए का खर्चा बताया है. जिसके लिए उन्हें मदद की आस है.

इस मरीज की रिपोर्ट के संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने श्री बालाजी अस्पताल प्रबंधन से भी बात की और डॉक्टरों ने मरीज की दोनो किडनी खराब होने की पुष्टि की और ये भी कहा कि यदि जल्द इलाज नहीं हो सकता तो इलाज के अभाव में मरीज की जान भी जा सकती है.

इस मरीज को आप किसी भी प्रकार का सहयोग करने लल्लूराम डॉट कॉम से संपर्क कर सकते है, आप चाहे तो सीधे मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल प्रबंधन से भी उक्त मरीज के लिए अपना सहयोग पहुंचा सकते है.

लल्लूराम डॉट कॉम का ये प्रयास है कि इस बेटी का सुहाग न उजड़े और समय पर उन्हें इलाज मिल जाएं. इस संबंध में आप अधिक जानकारी के लिए लल्लूराम डॉट कॉम की टीम से  9329111133 पर संपर्क कर सकते है.

पीड़ित मरीज के दो मासूम बच्चें